कलेक्टर ने खेल संघ के पदाधिकारियों एवं खेल अधिकारियों के साथ की बैठक
1 min readजिले में संचालित खेलों के तैयार करें कैलेण्डर…कलेक्टर
उत्कृष्ट खिलाड़ियों का किया जाएगा सम्मान
मनेन्द्रगढ़ / 04 मार्च 2024/ जिले में खेलों के विकास एवं अधोसंरचना को विकसित करने के उद्देश्य से कलेक्टर डी.राहुल वेंकट ने सभा कक्ष में जिले के खेल अधिकारी, कोच, सहायक कोच, व्यायाम शिक्षक तथा खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने बताया कि जिले में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केन्द्र की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है। इसके बाद उन्होंने जिले में संचालित होने वाली खेल गतिविधियों के बारे में चर्चा करते हुए मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी में जितने भी स्टेडियम ग्राउण्ड है उनकी सूची तैयार करने तथा उनका चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। जिससे भविष्य में आउट डोर गेम जैसे खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और फुटबॉल तथा इनडोर गेम कैरम, लूडो, शतरंज, टेबल टेनिस, स्क्रैबल, बैडमिंटन तथा एथलेटिक्स खेल जैसे ट्रैक और फील्ड, रीले रेस, रोड रनिंग, क्रॉस कंट्री रनिंग और रेस वॉकिंग प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है उनके लिए अधोसंरचना तैयार किया जा सके। जिले के खिलाड़ी संभाग स्तर, राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेते है तो ऐसे खिलाड़ियों की जानकारी तैयार करें। जिले में जितने भी प्रकार खेल प्रतियोगिता होती है चाहे वह सामूहिक हो या एकल हो, सभी खेलों के खेल कैलेण्डर की जानकारी होनी चाहिए, जिससे जिले में कौन सी प्रतियोगिता कब और कहां पर आयोजित हो रही है की जानकारी रहे। उन्होंने जिले में खेल प्रतियोगिता आयोजित करने वाली संस्थाओं को साल में 2 से 3 बार प्रतियोगिता आयोजन कराने कहा। उन्होंने 15 अगस्त, 26 जनवरी तथा खेल दिवस 29 अगस्त जैसे अवसरों पर मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए कहा। इस दौरान मार्शल आर्ट तथा पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ियों के द्वारा सामग्री एवं जिम की मांग की।
इस दौरान खेल अधिकारी गोपाल सिंह, उतरा चेलकर, आशीष अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह रैना, धर्मेन्द्र दास, अजय कुमार चैहान, शैलेष कुमार जैन, नरोत्तम शर्मा, गोपाल दास, कमल सिंह नाथ, शिव कुमार चैधरी, संजीदा खातून, सलिता पनाड़िया, विनय राय, असजद रजा, धर्मराज यादव, अनिता तिर्की, निलेश खलखो, रमेश सिंह, सुमित कुमार जायसवाल, बलराम त्रिपाठी, प्रकाश भगत, किशोर कुमार साहू, गोविन्द कुमार, हितेश कुमार, रणधीर ठाकुर, जोय कश्यप, पूरम कश्यप, रामदेव सहित खेल से संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।