स्वास्थ्य मंत्री ने जिले को दी 2 नये एम्बुलेंस की सौगात
1 min readमनेन्द्रगढ़/06 मार्च 2024/ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा मनेद्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर जिले में दो नए 108 एम्बुलेंस वाहन की सौगात दिया गया है। 2 नये वाहन आने के बाद अब जिले में कुल 08 वाहन हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को जिले के स्थानीय लोगों के द्वारा अवगत कराया गया था, कि हॉस्पिटल जाने में वाहनों की कमी है, फोन करने के उपरांत बहुत समय बाद 108 वाहन उपलब्ध हो पता है। उसके पश्चात श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा जिले में दो नए 108 वाहन की सौगात दिया गया। दोनाें 108 वाहनों में से एक मनेंद्रगढ़ एवं दूसरे को जनकपुर के लिए चिन्हांकित किया गया। मनेद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दोनों 108 एम्बुलेंस वाहन को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरजू यादव नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ उपस्थित थे, साथ ही वीरेंद्र सिंह राणा जिला महामंत्री एमसी एवं द्वारिका जायसवाल चिरमिरी पूर्व मंडल अध्यक्ष की गरिमामय उपस्तिथि रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. विकास पोद्दार नोडल अधिकारी, सुलेमान खान डीपीएम नोडल रेड क्रॉस और सोमेश मंडल उपस्थित थे।