December 25, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड में नॉन इंटरलोकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

1 min read

Demo Pic

रायपुर – 22 जुलाई, 2022/पीआर/आर/195 : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच में खत रेलवे स्टेशन को जोडने का कार्य के कार्य एवं ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यो, नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 25 जुलाई, 2022 को सुबह 10.00 बजे से 27 जुलाई , 2022 को सुबह 10.00 बजे तक (अर्थात 48 घंटे) किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

रदद होने वाली गाडियां

(01) दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी ।

(02) दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी ।

(03) दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।

(04) दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी ।
(05) दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
(06) दिनांक 26 एवं 27 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
(07) दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(08) दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(09) दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(10) दिनांक 26 एवं 27 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(11) दिनांक 25 जुलाई, 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(12) दिनांक 26 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11754 इतवारी-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
(13) दिनांक 24, 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(14) दिनांक 26, 27 एवं 28 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(15) दिनांक 25 जुलाई, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(16) दिनांक 26 जुलाई, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(17) दिनांक 24 जुलाई 2022 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(18) दिनांक 26 जुलाई 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(19) दिनांक 25 जुलाई, 2022 को पूरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(20) दिनांक 26 जुलाई,2022 को अजमेर से छूटने वाली गाड़ी 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां

(1) दिनांक 24 एवं 25 जुलाई, 2022 को मुंबई से छूटने वाली गाड़ी 12105 मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी ।

(2) दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 12105 गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी ।
(3) दिनांक 24 एवं 25 जुलाई, 2022 को छत्रपति महाराज टर्मिनल से छूटने वाली गाड़ी 11039 छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई)-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी ।
(4) दिनांक 26 एवं 27 जुलाई, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 11040 गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई) एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन से ही रवाना होगी

रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.