वोट करेंगे, तभी तो बढ़ेंग…कलेक्टर
1 min readमनेन्द्रगढ़/19 मार्च 2024/ मतदान जागरूकता अभियान को गति देने के लिए जिला प्रशासन ने स्वीप कैलेंडर तैयार किया है, एवं संबंधित विभाग प्रमुख को तय स्वीप गतिविधियों का संपादन करने के निर्देश दिए गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट ने शांतिपूर्ण तरीके से स्वीप आयोजन एवं मतदान प्रक्रिया करने का आह्वान किया है। जिले के सबसे कम मतदान वाले बूथ को सूचीबद्ध करके जनभागीदारी सेSVEEP गतिविधि को करना परिणात्मक साबित होगा। इसी कड़ी में समस्त ग्राम पंचायत में महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने मतदान जागरूकता अभियान चलाना शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत नारा लेखन, शपथ कार्यक्रम, प्रभात फेरी जैसे आयोजन महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। इस बार स्थानीय गैर राजनीतिक स्थानीय लोगांे को स्वीप बैनर में जगह मिलेगी, साथ ही मतदान जागरूकता से संबंधित शार्ट वीडियो स्वयं का बनाकर शेयर करने वाले युवाओं, श्यान(बुजुर्ग), दिव्यांग जानांे का वीडियो स्थानीय केबल चैनलों में प्रसारित करने की कार्य योजना बनाई गई है। मतदान जागरूकता संबंधित नवाचार करने वाले गैर राजनीतिक स्थानीय लोगों को जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके लिए गतिविधि करने के पूर्व निर्वाचन कार्यालय से अनुमति लेकर नियम के तहत कार्यक्रम पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाना होगा। इन सबकी जानकारी आज कलेक्टर सभाकक्ष में स्वीप प्रभारी अधिकारी श्री नितेश उपाध्याय ने दी।