साहू समाज बैलाडीला के द्वारा अभिनेता अखिलेश पांडे व असिस्टेंट कमांडेंट बद्रीनाथ मिश्रा को सम्मानित किया गया
1 min readबिलासपुर -अभिनेता अखिलेश पांडे इन दीनों निज प्रवास पर बैलाडीला में है इस दौरान उन्हें साहू समाज के द्वारा मां कर्मा की आरती के लिए आमंत्रित किया गया और साहू समाज के द्वारा उन्हें साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया इस दौरान असिस्टेंट कमांडेंट बद्रीनाथ मिश्रा को भी मां कर्मा की आरती के लिए आमंत्रित किया गया और उन्हें भी श्रीफल व शाल देकर सम्मानित किया गया इस दौरान बद्रीनाथ मिश्रा ने समाज के लोगों को कुछ रोचक किस्से भी सुनाएं इसके बाद अभिनेता अखिलेश पांडे ने अपने कुछ अनुभव समाज के लोगों से साझा किया इस दौरान साहू समाज के टीकम चंद साहू एवं ढाल साहू यू आर विंग के दुर्गेश साहू एवं साहू समाज के बहुत से लोग उपस्थित रहे