December 23, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

देश के प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,महामंत्री संजय श्रीवास्तव,रामू रोहरा सहित भाजपा नेताओं ने महंत का बंगला घेरा

1 min read

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने चरणदास महंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अनर्गल बयान बाजी को लेकर मोर्चा खोल दिया है बुधवार को भाजपा नेता चरणदास महंत के निवास का घेराव करने पहुंचे रायपुर के भगत सिंह चौक से रैली कि शक्ल में पैदल मार्च करते हुए महंत के निवास पहुंचे जहां भाजपा नेताओं ने महंत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन का नेतृत्व स्वयं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया वे भी सभी कार्यकर्ताओं सहित पैदल मार्च करते हुए महंत के निवास तक गए जहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस तरह की निकृष्ठ टिप्पणी उनके निचले स्तर का प्रमाण है आपके राजनीतिक विरोधाभास के दीगर वे भारत के प्रधानमंत्री भी हैं ऐसे में उनके खिलाफ राजनीतिक प्रचार करने के लिए आप स्वतंत्र हैं परंतु इस तरह की गलत बयानबाजी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जा सकती
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी का कड़ा प्रतिकार करते हुए कहा है, ‘मैं भी हूं मोदी का परिवार और कांग्रेस के नेता पहली लाठी मुझे मारें।’ श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ‘मैं भी हूं मोदी का परिवार, पहले लाठी मुझे मारो’ इस विषय को लेकर जनता तक जाएगी और जनता इस प्रकार के अमर्यादित बयान देने वालों को सजा देगी। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जो स्वयं ही विधानसभा के अध्यक्ष रहे हों, जो इतने लंबे कार्यकाल से संसदीय मान बिंदुओं के लिए सबको समझाते रहे हैं , जो वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्होंने राजनांदगांव में 2 अप्रैल को यह कहा कि जो मोदी का सिर फोड़ेगा उसको ज़िताओ। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव का नाम लिया है। देश के प्रधानमंत्री के संदर्भ में इस प्रकार की बयानबाजी निंदनीय है। विशेष रूप से ऐसे व्यक्ति का, जिन्होंने संसदीय परंपरा का निर्वहन किया है, यह वक्तव्य है जिसकी हम निंदा करते हैं। हम कहते हैं कि ‘मैं हूं मोदी का परिवार पहले लाठी मुझे मारो।’ श्री शर्मा ने कहा कि आज यह शब्द जन-जन के मन में है। यह जन आंदोलन का स्वरूप है। चरणदास महंत को इस वक्तव्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री के संदर्भ में ऐसी बातें कहना, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने लोगों को हिंसा करने के लिए प्रेरित किया है। यह आचार संहिता का उल्लंघन भी है। श्री शर्मा ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि चरणदास महंत पर उनके इस वक्तव्य के लिए कार्रवाई होनी चाहिए।

चरणदास महंत का अनर्गल बयान कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का आइना लोकसभा चुनाव के नतीजों में दिखेगा मोदी का परिवार :- संजय श्रीवास्तव

महंत निवास घेराव के पश्चात भाजपा नेताओ का दल प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव और जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में चरणदास मंहत की अनर्गल बयानबाजी को भड़काऊ और हिंसा के लिए प्रेरित करने वाला बताते हुए उनके खिलाफ एफ. आई. आर. की मांग लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे जहां भाजपा नेताओं द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियो को ज्ञापन सौंपते हुए त्वरित गिरफ्तारी की मांग करते हुए एफ. आई.आर. करने की मांग रखी संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेसी नेता छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की चरणदास महंत का लाठी से सिर फोड़ने वाला बयान असल मायने में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का आइना है कभी प्रधानमंत्री को चाय वाला बोलकर उपहास उड़ाया जाता है , कभी कोई नेता नीच राजनीति वाला कहता है कभी कोई काटो कहता है कभी मारने तक की बात की जाती है और आज लाठी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सर फोड़ने वाला बयान यह कांग्रेस की विचारधारा का आइना है जिसमे अराजकता और हिंसा स्वतः प्रदर्शित होती है चरणदास महंत को अपने बयान के लिए सार्वजनिक मंच से प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध झेलने के लिए वे तैयार रहें मैं आप सभी मीडिया बंधुओ को माध्यम से कहना चाहता हूं की लोकसभा चुनाव के नतीजों में आपको मोदी के संगठित परिवार देखने को मिल जायेगा ।
इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा की राजनीति मुद्दो की होनी चाहिए जिसमे जनता का हित अहित निहित हो परंतु इस प्रकार का निजी प्रहार और कार्यकर्ताओं को उकसाने का प्रयास चरणदास महंत की परिपक्वता पर सवालिया निशान लगाता है हमे आश्चर्य है की छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष इतनी छोटी सोच का व्यक्ति हैं राजनीति सदैव सुचिता की होनी चाहिए स्वास्थ्य आरोप प्रत्यारोप की होनी चाहिए इस तरह की निकृष्ठ विचारो को जनता सिरे से नकार देती है और यह आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजों में देखने को मिलेगा ।
आज भाजपा द्वारा आयोजित घेराव और एफ . आई. आर. हेतु ज्ञापन सौंपने हेतु आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से विधायक गजेंद्र यादव व डोमन कोर्सेवाडा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा , जिला महामंत्री भाजपा सत्यम दुवा , प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी , अनुराग अग्रवाल , भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ,सुभाष तिवारी , जिला उपाध्यक्ष गोपी साहू , अकबर अली , आशु चंद्रवंशी , हरीश ठाकुर , तुषार चोपड़ा , अमित मैशरी , अखिलेश कश्पय , सुनील चौधरी , प्रवीण देवड़ा , बी. श्रीनिवासराव , रविंद्र ठाकुर , भूपेंद्र ठाकुर , प्रीतम ठाकुर , अनूप खेलकर ,योगेंद्र वर्मा , गज्जू साहू , मखमूर इकबाल , राहुल राव , अर्पित सूर्यवंशी , प्रणय साहू , गुरमीत सिंग,हार्दिक पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.