कांग्रेस की निठल्ली निष्क्रिय और भ्रष्टाचारी नीतियों से कोरबा लोकसभा क्षेत्र का विकास रहा अवरुद्ध – सरोज पांडेय
1 min readआलू से सोना बनाने वाले की संगत में महंत परिवार हुआ मानसिक दीवालिए पन का शिकार , ज्योत्सना महंत बनी रही कठपुतली
कोरिया बैकुंठपुर – आज 4 अप्रैल को कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित प्रेमाबाग में लोकसभा चुनाव के लिहाज से भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ।जिसमे उपस्थित हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं को सभा के माध्यम से संबोधित किया गया।सर्वप्रथम भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने मंच में उपस्थित अतिथिगण और कार्यकर्ताओं के समक्ष स्वागत और उद्बोधन कराते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने बैकुंठपुर विधानसभा वासियों को बधाई देते हुए बताया की वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ओपी चौधरी द्वारा बैकुंठपुर शहर चौड़ीकरण के लिए डेढ़ सौ करोड़ की राशि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।साथ ही भईयालाल राजवाड़े ने अवगत कराया की मेरा पूर्व का विभाग श्रम मंत्रालय हमारे लखनलाल देवांगन जी को मिला है जिन्हे मैंने कहा है की जिस तरह उक्त विभाग का मंत्री रहते मैंने सभी का कार्य किया समाज की सेवा की उसी तरह से ये भी करेंगे जिससे आप सभी को संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आगे भी मिलता रहेगा।विधायक भईया लाल राजवाड़े ने कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा बढ़ाते हुए कहा की मेरे प्यारे कार्यकर्ता गण सरोज पांडेय बहन के जीतने के बाद हमारा कोरिया जिला काफी तेजी से विकास करेगा साथ ही भईया लाल के आलावा आपके लिए एक और मजबूत हाथ के रूप में केंद्र तक बातों को पहुंचाने का सशक्त माध्यम भी बनेंगी सरोज बहन इसलिए मेरी आप सभी कार्यकर्ताओं से गुजारिश है की आप सभी पूरी ताकत झोंककर सरोज बहन को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लें और आज से ही एक एक बूथ, एक एक मोहल्ले के मतदाताओं को कमल के निशान पर वोट डालने के लिए प्रेरित करें और केंद्र में मोदी सरकार को पुनः स्थापित कराएं।
कार्यकर्ता सम्मेलन सभा को संबोधित करते हुए राज्य के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाते हुए कहा की हमारे कार्यकर्ता बंधुओं जिस प्रकार आप सभी की अपार मेहनत से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और बैकुंठपुर विधानसभा को ऐतिहासिक मतों की बढ़त से जीता वो बहुत ही सराहनीय रहा और मैं पुनः उन क्षणों का आपको स्मरण कराते हुए आप सभी कार्यकर्ता बंधुओं से आग्रह करता हूं की एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव 2023 का इतिहास दोहराया जाना चाहिए ताकि कोरबा लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय जी को हम सभी का नेतृत्व मिले जिससे इस क्षेत्र का तेजी से विकास हो सके और केंद्र में माननीय नरेन्द्र मोदी जी की 2024 में फिर से सरकार बने । संबोधन की अगली कड़ी में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय कार्यकर्ताओं से रूबरू हुईं और केंद्र के मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियां जैसे कश्मीर से धारा 370 और 35 ए का हटाना, वैश्विक महामारी कोरोना में विश्व स्तर पर वैक्सीन की पूर्ति करना,किसानों को सम्मान निधि के तहत राशि दिया जाना,आयुष्मान कार्ड से प्रत्येक परिवार और उनके सदस्यों को 10 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा,प्रत्येक गरीब परिवार को मुफ्त में प्रधानमंत्री आवास दिए जाने की योजना,हर घर जल, नल जल योजना,मुफ्त में शौचालय,महतारी वंदन योजना से प्रत्येक विवाहित महिला को साल के 12 हजार की आर्थिक सहायता सहित हमारी बहनों को उज्जवला योजना से लाभ दिलाकर धुआं रहित रसोई की सौगात के साथ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके लिए व्यवसाय तक की व्यवस्था की गई है।सुश्री सरोज पांडेय ने बताया की केंद्र की मोदी सरकार के दौरान 2014 की तुलना में 2024 में देश के हर क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यस्था को ‘फ्रैजाइल फाइव’ से ‘टाप फाइव’ में पहुंचाने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ विदेशों में भारत की सम्मान बढ़ा है, बल्कि देश के भीतर भी गरीब, वंचित, किसान, महिला समेत सभी वर्गों का समेकित विकास हुआ है। मोदी सरकार और उसके पहले की सरकारों के नजरिये में मूलभूत अंतर अंतर बताते हुए कहा कि पहले समस्याओं के लिए समाधान के लिए टुकड़ों में कदम उठाए जाते थे, लेकिन मोदी सरकार ने पहली बार समस्याओं के संपूर्ण समाधान की योजनाएं बनाई और उन्हें सफलतापूर्वक लागू करने का भी काम किया। उन्होंने कहा कि शौचालय, पक्का मकान, बिजली कनेक्शन, गैस सिलेंडर, नल से जल जैसी योजनाएं इसका प्रमाण हैं। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी नहीं होने के आरोप को भी खारिज कर दिया। 2014 की तुलना में 2024 में सभी फसलों के समर्थन मूल्य में लगभग दोगुना वृ्द्धि की गई है। जबकि लागत मूल्य के रूप में खाद की स्थिर है और पूरे देश में किसानों के लिए बिजली लगभग फ्री है। इसके अलावा 11.39 करोड़ किसानों को छह हजार सालाना के मानदेय से उनके बीज खरीदने के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ रहा है। इसके अलावा दुध, बागवानी आदि के उत्पादन में हुई बढ़ोतरी से किसानों की स्थिति 2014 की तुलना में निश्चित रूप से बेहतर हुई है। सुश्री सरोज पांडेय ने कहा की मैं आपके बीच में आपका सहयोग और आशीर्वाद मांगने आई हूं आज प्रधानमंत्री जी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी जी ने कहा है अबकी बार 400 पार ,फिर एक बार मोदी सरकार हमको भारत के राजनीति में लानी है आपको यह लड़ाई लड़नी है आपको मैं विश्वास दिलाती हूं हमारा चुनाव चिन्ह कमल है आपका चिन्ह कमल है मोदी जी का चुनाव चिन्ह कमल है इसलिए मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए 400 पार की सीट लाकर के भारी मतों से लोकसभा में भेजना है आप देख रहे हैं पिछले बार 5 सालों में वर्तमान सांसद ने कभी क्षेत्र का दौरा नहीं किया ,ना ही 5 सालों में किसी जरूरतमंद लोगों की सेवा की केवल और केवल भ्रष्टाचार हुआ है इतिहास में पहली बार आप देखेंगे कि दो-दो कलेक्टर जेल गए हैं डीएमएफ मद की राशि में घोटाला करने के आरोप पर जेल मे है, आप जरा सोचिए की ज्योत्सना महंत के आंखों के सामने यह घोटाला हो रहा था और वह आंख मूंद करके चुपचाप बैठी थी ज्योत्सना महंत जनता के बीच आकर बताएं कि भ्रष्टाचार हुआ है कि नहीं हुआ है उन्होंने मीडिया में एक स्टेटमेंट भी दिया था कि कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचार करते होंगे लेकिन मैं नहीं करती यह बहुत शर्म की बात है कि एक कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री इस तरह की बातें करती हैं उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी की सोच बड़ी है उन्होंने माता और बहनों के लिए नल जल योजना लागू किया जिन महिलाओं को दूर पानी के लिए जाना पड़ता था उन महिलाओं के लिए बहुत बड़ी राहत की बात थी कि नल जल योजना के लागू होते ही हर घर तक नाल पहुंचा और हर घर तक पानी मिला जिस प्रधानमंत्री जी के आगे बड़े-बड़े लोग घुटना टेक देते हैं।वही चरण दास महंत के शर्मनाक बयान पर कही की अपनी पत्नी को हारता देख उन्होंने माननीय नरेंद्र मोदी जी को कहा कि उन्हें लाठी से उनके सर को फोड़ देना चाहिए यह बहुत ही निंदनीय बात है। सुश्री सरोज पांडेय ने कहा की आलू से सोना सोना बनाने वाले की संगत में महंत परिवार मानसिक दीवालिए पन का शिकार हो चुका है और ज्योत्सना महंत की निठल्ली निष्क्रिय भ्रष्ट कार्यशैली की वजह से बीते 5 वर्षों से कोरबा लोकसभा का विकास अवरूद्ध रहा है । उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री के लिए किए गए अपमान जनक शब्दों के लिए चरणदास महंत को मीडिया के सामने माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले 7 मई को हम सब चुनाव में होंगे और मोदी जी का हाथ मजबूत करेंगे तत्पश्चात सुश्री सरोज पांडेय ने कोरिया भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार को पुनः स्थापित कराने सहित लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अपने समर्थन का आग्रह किया । कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय,स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,श्रम उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन,बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े,पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा,पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर,पूर्व विधायक चंपा देवी पावले,कोरबा लोकसभा सह संयोजक मनोज शुक्ला,भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे,लक्ष्मण राजवाड़े,जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, विनोद साहू,जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े,सुनीता कुर्रे,कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल ,कपिल जायसवाल,नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे,सहित बैकुंठपुर विधानसभा और कोरिया जिले के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सम्मेलन कार्यक्रम पश्चात प्रेमबाग से ओडगी नाका तक बैकुंठपुर मुख्य शहर से सुश्री सरोज पांडेय की रोड शो रैली निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या भाजपा कार्यकर्ता,जिले वासी और शहरी उपस्थित रहे।