जवाहर नगर मंडल ने मनाया भाजपा स्थापना दिवस समारोह
1 min readरायपुर -आज भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा जवाहर नगर मंडल द्वारा स्थापना दिवस समारोह जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित किया गया !
जिसमे भाजपा के राष्टीय सह संगठन मंत्री माननीय शिव प्रकाश जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा 2 सीटों से सुरु हुई थी जो आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप से स्थापित हो रही है ,6 अप्रैल 1980 में भारतीय जनता पार्टी के गठन के बाद पार्टी का पहला अधिवेशन दिसंबर 1980 में मुंबई में हुआ था जिसमे मान .अटल बिहारी बाजपेयी जी ने कहा था अँधेरा छटेगा ,सूरज निकलेगा कमल खिलेगा !
जो आज भाजपा के शक्तिशाली वृहद् स्वरुप के रूप में स्पष्ट परिलक्षित हो रही है !
वही प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश आद .किरण देव सिंह जी ने सभी को शुभकामनाये देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी सीटों पर विजय हासिल कर पुनः माननीय नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में विराजमान करने हेतु प्रेरित किया !कार्यक्रम के अंत में मंडल अध्यक्ष आद .संतोष साहू जी ने सभी गणमान्यजनों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिलाया की सभी मिलकर जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे एवं लोकसभा चुनाव को ऐतिहासिक मतों से जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे !
स्थापना कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री माननीय शिवप्रकाश जी ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आद .किरण देव सिंह जी ,प्रदेश महामंत्री (संगठन )आद .पवन साय जी ,भाजपा प्रदेश महामंत्री आद .संजय श्रीवास्तव जी ,उत्तर विधायक आद .पुरंदर मिश्रा जी ,जिला अध्यक्ष आद .जयंती पटेल जी ,मंडल अध्यक्ष आद .संतोष साहू जी ,जिला मंत्री अकबर अली जी ,मंडल प्रभारी सोनू सलूजा , पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा जी ,शुभाष अग्रवाल जी ,रमेश शर्मा जी ,यूनुस कुरैशी जी जी ,राजेश पांडेय जी ,सोनू राजपूत जी ,संतोष निहाल जी ,दिनेश शर्मा जी ,शंकर शर्मा जी ,कान्हाराज सिंह ठाकुर जी ,गीता रेड्डी जी ,एकता गुप्ता जी ,संगीता जैन जी ,भारती बागल जी ,प्रियंका साहू जी ,ममता चंदनिया जी सहित पार्टी के सभी सम्माननीय कार्यकर्त्ता बंधुओ की उपस्थिति रही !
स्थापना कार्यक्रम में मंडल के 11 वरिष्ठजनों जिसमे
जयंत तापस जी ,यूनुस कुरैशी जी ,रिजवान पटवा जी, मंतराम वर्मा जी ,अशोक यदु जी ,कैलाश मुरारका जी एवं 45 बूथ अध्यक्षों का श्रीफल से सम्मान किया गया !