निगम क्षेत्र में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
1 min readमनेंद्रगढ़/08 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं की सहभागिता शत्-प्रतिशत हो सके इसके लिए लगातार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज महिला एवं बाल विकास विभाग के एकीकृत परियोजना चिरमिरी के द्वारा मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कमला कश्यप 62 वर्ष सम्मिलित हुई। श्रीमती इन्दू पुहुप प्रभारी परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक कुमारी आरती के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इसके बाद श्रीमती पुहुप द्वारा नव विवाहित महिलाओं, नव मतदाता बालिकाओं तथा अन्य महिलाओं को बताया गया कि आगामी 7 मई 2024 को होने वाले चुनाव में अपने मत प्रयोग सभी लोग अनिवार्य रूप से करें और देश के नागरिक होने का कर्तव्य निभाये। उन्हें समझाया गया कि सभी अपने मत का प्रयोग अपने स्वविवेक से बिना प्रलोभन के करें। इसके पश्चात नव विवाहितों, नव मतदाता बालिकाओं एवं अन्य महिलाओं को पुष्प गुच्छ तथा श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के अंत में रैली निकाल कर लोगों को 7 मई 2024 को मतदान करने के लिए संदेश दिया गया।