ई.व्ही.एम. तथा व्ही.व्ही.पी.ए.टी. मशीनों का किया प्रथम रेंडमाइजेशन
1 min readमनेंद्रगढ़/08 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.राहुल वेंकट की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ प्रथम रेंडमाइजेशन की बैठक आहूत की गयी।
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान केन्द्रों में उपयोग किये जाने वाले ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा ईवीएम नोडल अधिकारी प्रवीण कुमार भगत सहित अधिकारी, कर्मचारी तथा राजनीतिक दल के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। प्रथम रेंडमाइजेशन करने के पश्चात् रेंडमाइजेशन की एक-एक प्रति राजनीतिक दल के सदस्यों को उपलब्ध कराते हुए पावती ली गयी। प्रथम रेंडमाइजेशन की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गयी। बैठक में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 कोरबा में जिले के दो विधानसभा क्षेत्र आते है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेंद्रगढ़। इस दौरान दोनों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में राजनीतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अशोक श्रीवास्तव, सौरभ मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी से आशीष मजूमदार, आम आदमी पार्टी से विशेष सोनी सहित सहायक प्रोग्रामर उपेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक/134/लोकेश/फोटो/09 व 10