सर्वाधिक अवार्ड जीतने का विश्व रिकार्ड बनाने वाली फिल्म किरण का पोस्टर विमोचन वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी के द्वारा किया गया
1 min readबिलासपुर -छत्तीसगढ़ी फिल्मों के इतिहास में सर्वाधिक अवार्ड जीतने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण का पोस्टर विमोचन छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा किया गया इस दौरान वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है कि छत्तीसगढ़ में ऐसे विषयों पर फिल्म बन रही है जिससे कि समाज में जागरुकता आएगी और ऐसी फिल्मों को आगे बढ़ाने के लिए हमें सतत प्रयास करते रहना चाहिए जिससे की फिल्म निर्माता समाज के ऐसे विषयों को अपनी फिल्मों में दिखाएं जिससे कि समाज में जागरूकता आए उन्होंने इस फिल्म के लिए फिल्म के अभिनेता व निर्माता अखिलेश पांडे को बधाई दी और कहा कि आप जैसे लोग ही छत्तीसगढ़ के नाम को विश्व स्तर पर ले जा सकते हैं और आप छत्तीसगढ़ के गौरव हैं इस दौरान जब हमने अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि इस फिल्म ने 65 इंटरनेशनल अवार्ड जीते हैं और पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है और इस फिल्म का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है .कुछ ही समय में अब यह फिल्म थिएटर पर भी लाने की तैयारी चल रही है जिससे कि समाज के लोग इस फिल्म को देख सके और उनका नजरिया थर्ड जेंडर के प्रति बदले इस दौरान फिल्म में अभिनय करने वाले डॉक्टर शिवम अरुण पटनायक व संजय सिंह भी उपस्थित रहे