डोमनापारा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
1 min read
मनेंद्रगढ़ 18/अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.राहुल वेंकट के निर्देशानुसार तथा स्वीप नोडल अधिकारी नितेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जिले में मतदाताओं को अपने मताधिकार का शत्-प्रतिशत उपयोग करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज इमली गोलाई के पास डोमनापारा में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सरपंच भुवन सिंह, पंच, आगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना, प्रभा पयासी, स्वच्छ भारत मिशन की कार्यकर्ता सहित अनेकों ग्रामीण शामिल हुये। इस दौरान समस्त लोगों को मतदान करने हेतु शपथ दिलायी गयी।