इधर जनचौपाल में मिला आवेदन, उधर सोसायटी में पहुंची खाद
1 min readकलेक्टर डॉ. भूरे ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, किया यथा संभव समााधान
रायपुर 25 जुलाई 2022/रायपुर जिला कलेक्टर डांॅ. सर्वेश्वर भूरे ने आज जनचौपाल में जिले के अलग-अलग जगहों से आये लोंगो की समस्याएं और परेशानियां सुनी। आरंग विकासखण्ड के नारा और उसके आस पास के किसानों ने डीएपी खाद की कमी से फसल प्रभावित होनें की आशंका जाहिर करते हुए नारा सोसायटी ने खाद की आपूर्ति करने की मांग की। किसानों के इस आवेदन पर कलेक्टर डॉ. भूरे ने दूरभाष पर जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के सीईओ को डीएपी खाद की आपूर्ति तत्काल करने के निर्देश दिए।
बैंक के अधिकारियों ने भी कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल अमल करते हुए मंदिरहसौद के भण्डार गृह से 2 ट्रक डीएपी खाद आरंग की नारा सोसायटी के लिए रवाना किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया की किसानों को सोसायटी से खाद लेने में कोई परेशानी ना हों। किसानों के लिए सोसायटी ने जरूरी सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
जनचौपाल में आज जिले की अलग-अलग जगहों से कई लोग कलेक्टोरेट पहुंचे और अपनी समस्याओं तथा परेशानियों के समाधान के लिए कलेक्टर डॉ. भूरे को आवेदन दिया। आज जनचौपाल में 42 आवेदन मिलें। आज के जनचौपाल में गुढ़ियारी निवासी घनश्याम ने अपनी पुत्री की फीस माफ कराने, महाविद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने संबंधी, अमलीडीह के कैलाश कुमार कदम ने अन्य द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा करने संबंधी, ग्राम जोरा के ग्रामीणों ने तालाब के साफ-सफाई, कबीर नगर के मित्र सिंह साहू ने आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता अनुदान सहित अन्य आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देंश संबंधित अधिकारियों को दिए।