मतदान करने की करें तैयारी, मतदान केंद्र में मिलेगी सुविधाए सारी
1 min read
जिले के बैंक खाताधारकों को मतदान करने एलडीएम ने की अपील
मनेन्द्रगढ़/ 23 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट के निर्देशन एवं परियोजना निदेशक श्री नितेश उपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में जिले भर में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं का जागरूक किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में एलडीएम श्री संजीव पाटिल ने पूरे जिले के बैंक खाता धारकों को अपने मताधिकार का शत्-प्रतिशत उपयोग करने की अपिल की। इनके माध्यम से आज मनेंद्रगढ़ के बैंक ऑफ इण्डिया, कैनेरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सीस बैंक, आई.डी.एफ.सी फर्स्ट बैंक सहित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक जनकपुर, कोटाडोल, कंजिया, सीटी बैंक जनकपुर अन्य बैंक में भी खाता धारकों को मतदान करने कहा गया। इसके साथ ही बैनर और पोस्टर लगावाकर खाता धारकों को प्रेरित भी किया गया। बैंक कर्मियों ने इस दौरान खाता धारकों को बताया कि आप मतदान करने की करें तैयारी, मतदान केंद्र में मिलेगी सुविधाएं सारी, जैसे वालिंटियर्स, बाथरूम, छाया और पानी, व्हील चेयर तथा रैम्प की व्यवस्था, ब्रेल लिपि की जानकारी, मेडिकल किट, वेटिंग हॉल सभी तरह की सुविधाएं मतदान केंद्र में उपलब्ध रहेगी।