December 24, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

जब तक भाजपा के सांसद, संसद में रहेंगे, कांग्रेस को एससी, एसटी और पिछड़ों का आरक्षण समाप्त नहीं करने देंगे:अमित शाह

1 min read

जब कांग्रेसी वोट मांगने आए तो पूछना ,श्री राम मंदिर का न्योता ठुकराने वालो किस मुंह से आए हो?:अमित शाह

मोदी जी के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड और 25 साल का विजन है:अमित शाह

मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना मतलब भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाना:अमित शाह

रायपुर/कोरबा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त होने का वादा करते हुए कहा कि जब छत्तीसगढ़ में भूपेश कक्का की सरकार थी, वह नक्सलवाद को बढ़ावा देते रहे। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री/गृह मंत्री विजय शर्मा ने चार महीनों में ही 95 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। 350 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं और कई ने आत्मसमर्पण किया है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पाँच साल में झारखंड, ओड़िशा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त किया है और यह मोदी की गारंटी है कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर भाजपा की जीत के साथ केंद्र में श्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनते ही दो साल में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का खात्मा कर देंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने बुधवार को कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा में भारतीय जनता पार्टी की आहूत महती चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने पराक्रम किया। पहले 29 नक्सली और कल 10 और नक्सली मारे गए और ये भूपेश कक्का निर्लजज्ता से इसे फर्जी एनकाउंटर कहते हैं। नक्सलियों ने स्वीकार कर लिया कि हमारा बड़ा नुकसान हुआ है पर कांग्रेस वाले शर्म तक महसूस नहीं करते। चुनाव जीतने के लिए इस देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण कांग्रेस करती रही है,पर अब देशवासियों और विशेषकर छत्तीसगढ़वासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि छत्तीसगढ़ में आपने कमल फूल की सरकार बनाई है, केंद्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी की कमल फूल की सरकार बनने वाली है तो नक्सलवाद को खत्म होना ही होना है। राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि आज वह छत्तीसगढ़ भगवान राम के ननिहाल में आए हैं। अयोध्या में राम मंदिर बनने को लेकर कांग्रेस हमारे खिलाफ लड़ती रही है। कांग्रेस ने 71 साल से रामजन्मभूमि के मसले को अटकाने, लटकाने और भटकाने का काम किया। पिछली बार 11 में 9 सीटें देकर छत्तीसगढ़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई और इन पाँच साल में केस भी जीता, भूमिपूजन भी कराया, मंदिर भी बनाया, और 22 जनवरी को श्रीरामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्टा भी कर दी। हम उन भाग्यशाली लोगों में हैं, जिन्होंने पाँच सौ साल के बाद भगवान रामलला के ललाट पर सूर्यतिलक होते हुए देखा। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस को रामजन्मभूमि पर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया, परंतु कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों और उनके वोट बैंक के डर से उस न्योते को दुत्कारा। आप तो रामलला के ननिहाल वाले हैं, जब कांग्रेस वाले वोट मांगने आएँ तो पूछना कि किस मुँह से वोट मांगने आए हो? रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करके कांग्रेस ने भगवान राम के ननिहाल और माँ शबरी की धरती छत्तीसगढ़ का घोर अपमांन किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और आने वाले 25 साल का एजेंडा भी। छत्तीसगढ़ आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, दलित समाज का बहुलता वाला क्षेत्र है। श्री मोदी ने 2014 में कहा था कि हमारी सरकार गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों की होगी। अब श्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का अर्थ है कि देश और छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद, आतंकवाद से मुक्ति दिलाना, देश के गरीब के कल्याण की चिंता करना, पूरे देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाना, जनजातियों के सम्मान की चिंता करना और छत्तीसगढ़ को देश का सबसे पहले नंबर का राज्य बनाना। श्री मोदी ने पिछले 10 साल में ढेर सारे काम किए। हर गरीब को घर दिया है, हर घर को नल से जल दिया है, हर घर को गैस का सिलेंडर दिया है, 5 लाख रुपए तक का बीमा दिया है, प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो चावल भेजा है, शौचालय बनाकर दिया है, हर व्यक्ति को कोरोना का नि:शुल्क टीका लगवाकर देश को सुरक्षित किया है और उस वक्त राहुल गांधी कहते थे, ये मोदी टीका है, मत लगवाना। ये अच्छा है कि देशवासी उनकी सुनते नहीं हैं और सबने टीका लगवा लिया और फिर खुद भी अपनी बहन के साथ जाकर गुपचुप टीका लगवा लिया। राहुल गांधी को कोरोना जैसी महामारी में भी राजनीति करने के लिए शर्म महसूस करनी चाहिए।

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस का एक सूत्र है- झूठ बोलो, जोर से बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो और बार-बार बोलो। आजकल कांग्रेस वाले एक झूठ बार-बार कह रहे हैं कि अगर श्री मोदी इस बार प्रधानमंत्री बने तो देश में आरक्षण खत्म कर देंगे। अपने नाम का फेक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के मामले का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि 10 साल से श्री मोदी बहुमत में हैं, पर कभी आरक्षण नहीं हटाया, बल्कि बहुमत का उपयोग 370 हटाने के लिए किया, राम मंदिर बनाने के लिए किया, सीएए लाने के लिए किया, तीन तलाक हटाने के लिए किया और अब बहुमत का उपयोग छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए करेंगे। मोदी की गारंटी है कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद भारत की संसद में है, तब तक एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को न हम हटाएंगे, न कांग्रेस को हटाने देंगे। श्री शाह ने कहा कि दो चरण का मतदान हो गया है। इन दो चरणों में प्रधानमंत्री श्री मोदी सेंचुरी मारकर काफी आगे बढ़ गए हैं। अब तीसरा चरण 400 पार की दिशा में आगे बढ़ना है और इसी चरण में डॉ. सरोज पांडेय बहन मैदान में हैं और उन्हें जिताइए। कोरबा क्षेत्र के गाँव-गाँव की चिंता प्रधानमंत्री श्री मोदी करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने कई महत्वपूर्ण फैसले प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में लिए हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करके वहाँ राष्ट्रीय ध्वज को सान से फहराया है, भारत का संविधान वहाँ लागू किया है। पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ के लोगों को कश्मीर से क्या लेना-देना? अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ओर खड़गे को बताएगा कि 80 साल की उम्र में भी आप देश को नहीं जान पाए। देश का, छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान दे देगा। कांग्रेस 70 सालों तक धारा 370 को एक संतान की तरह पाल-पोस रही थी। छत्तीसगढ़ ने, देश ने श्री मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया तो एक झटके में धारा 370 खत्म हो गई। खून की नदियाँ बहने की बात करने वालों ने देखा कि खून की नदियाँ बहाना तो दूर, किसी की कंकर उठाने की भी हिम्मत नहीं हुई। आज कश्मीर में श्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद खत्म किया।

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने जनजातियों, आदिवासियों के कल्याण के लिए ढेर सारे काम किए हैं। कांग्रेस के जमाने में आदिवासी कल्याण के लिए पृथक मंत्रालय नहीं था। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्देय स्व. अटलजी के कार्यकाल में यह पृथक मंत्रालय बनाया गया, आदिवासियों के लिए राष्ट्रीय आयोग बनाया, और श्री मोदी ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने का काम किया। कांग्रेस ने कभी किसी आदिवासी को राष्ट्रपति नहीं बनाया लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में पहले एक दलित के बेटे को और फिर एक गरीब आदिवासी बेटी को इस पद पर बिठाकर उस समाज का सम्मान बढ़ाया। कांग्रेस के जमाने में आदिवासी कल्याण का बजट 2013-2014 में सिर्फ 28 हजार करोड़ रुपए था, जिसे प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल में बढ़ाकर अब 1.24 लाख करोड़ रुपए किया गया है। सात सौ से ज्यादा एकलव्य स्कूल बनाए, डीएमएफ से 75 हजार करोड़ रुपए आदिवासी कल्याण के लिए खर्च किया। सिकलसेल एनीमिया को खत्म करने के लिए एक बड़ा रिसर्च सेंटर बनाकर हम आगे बढ़े हैं। मोदी सरकार ने किसानों के लिए भी अनेक काम किए। भूपेश कक्का झूठ फैलाते रहे, पर हमारे विष्णुदेव साय जी ने सारा धान प्रति एकड़ 21 क्विंटल के हिसाब से 3100 रुपए की दर से खरीदा। दो साल का बकाया बोनस भी दिया। प्रमं किसान सम्मान निधि के तहत 17 करोड़ रुपए किसानों के दिए गए, 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया। 80 करोड़ गरीबों को नि:शुल्क राशन दिया गया। 12 करोड़ माताओं को शौचालय मिला। 4 करोड़ गरीब परिवारों को आवास मिला, 14 करोड़ परिवारों को नल से जल दिया गया, 60 करोड़ लोगों को पाँच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली। श्री शाह ने कहा कि कोरबा की मौजूदा सांसद को लापता सांसद के रूप में माना जा रहा है। आप सोच रहे होते हैं कि वह संसद में होंगीं, पर वह न संसद में होती हैं, न क्षेत्र में होती हैं। हमें नहीं मालूम वह कहाँ होती हैं? मगर डॉ. सरोज पांडेय को चुनकर देखिए, आप उनके सतत ग्राम और जनसम्पर्क से अपनी हर समस्या का सार्थक व सकारात्मक समाधान प्राप्त करेंगे।

कांग्रेस की लापता सांसद को हराने का समय आ गया है : सरोज पांडेय

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोरबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोकसभा का चुनाव एक अलग परिदृश्य में हो रहा है।‌। पूरे देश में कांग्रेस पार्टी कहीं भी नहीं दिखाई दे रही है। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पांच साल लापता रहीं। मात्र 17 बार ही कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आयी वह भी डीएमएफ की बैठकों में।‌ ऐसी निष्क्रिय सांसद को हटाने का वक्त आ गया है।‌ आज भ्रष्टाचार के आरोप में कोरबा लोकसभा क्षेत्र के दो क्लेकटर जेल में बंद हैं। हमारा प्रश्न है कांग्रेस प्रत्याशी से कि जब भ्रष्टाचार किया जा रहा था, तब आप चुप क्यों रहीं।‌ कांग्रेस की सांसद क्षेत्र के किसी के भी सुख-दुःख में क्यों नहीं आईँ? मोदी जी 2047 तक विकसित भारत योजना के अनुसार काम कर रहे हैं।‌ यदि देश विकसित होगा तो कोरबा लोकसभा क्षेत्र भी विकसित होगा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र को कठपुतली और भ्रष्टाचारी सांसद नहीं चाहिए। 7 मई को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर भाजपा को जिताना है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक रेणुका सिंह,प्रेमसिंह पटेल, भैयालाल राजवाड़े, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक चम्पादेवी पावले सहित काफी संख्या में भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और विशाल जनसमूह की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.