भाजपा सामान्य व गरीब परिवार के लोगों को भी संसद में जाने का अवसर देती है: अखिलेश पांडे
1 min readबिलासपुर -युवा चौपाल कार्यक्रम में बिलासपुर के सांसद प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में प्रचार करते हुए अभिनेता अखिलेश पांडे ने लोगों से कहा कि भारत आज विश्व पटेल पर पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है और अगर आप लोगों ने फिर से अवसर दिया तो भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा की रीति नीति सामान्य व गरीब परिवार के लोगों को भी संसद तक पहुंचाने का है और उनका मूल उद्देश्य देश की सुरक्षा समृद्धि व विकास है जिसके लिए भाजपा सरकार पिछले 10 सालों में लगातार कार्य करती रही है और आज विश्व पटल पर भारत की स्थिति बहुत अच्छी है इस दौरान इस चौपाल में प्रमुख वक्ता कृष्ण कुमार, शुक्ला दुर्गेश पांडे ,विष्णु सोनी संजय मुरारका, मोनू रजक, अभिषेक गौतम ,रोशन सिंह, प्रशांत कश्यप, साहिल, रहे इनके अलावा युवा मोर्चा के विशु साहिल अभिषेक यादव आदर्श प्रथम सक्षम आशु पटेल गौरव सूर्य मयंक रिशु उदय प्रिंस माही निखिल आने सूरज राहुल सौरभ आदि उपस्थित रहे