अपराजेय योद्धा बृजमोहन को अब सांसद बनाना है – विष्णु देव साय
1 min readरायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के गुढ़ियारी में कहा कि आठ बार के विधायक, राजनीती के अपराजेय योद्धा, जनप्रिय नेता बृजमोहन अग्रवाल को अब सांसद बनाना है, ये आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगने आया हूँ। उन्होंने बृजमोहन अग्रवाल को आमजन के सुख-दुःख का साथी बताया और कहा कि जैसे उन्होंने रायपुर शहर को संवारा अब उनके सांसद बनने से रायपुर लोकसभा का सांय-सांय विकास होगा। इसलिए आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाएं, भाजपा को जिताएं।
श्री साय ने कहा कि ये चुनाव देशवासियों के हित के लिए 24 घंटे में 18 घंटे काम करने वाले मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं। वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं। मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया। श्री साय ने लोकसभा चुनाव को मोदी जी के नेतृत्व में 2029 तक भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति और 2047 तक विकसित भारत बनाने का चुनाव बताया।