जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मियों काे दिये आवश्यक दिशा निर्देश
1 min readमहिलाओं में मतदान कराने दिखा गजब का उत्साह और उमंग
एमसीबी/05 मई 2024/ कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट एवं पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह ने मतदान दलों की रवानगी के पहले सीजीएसडब्ल्यूसी गोदाम चैनपुर स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण किया। इसके साथ ही दूरस्थ क्षेत्र भरतपुर-सोनहत जाने वाले वाहनों की जानकारी लेते हुए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को 6 मई 2024 को नियत समय पर पहुंचने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल सिदार, रिटर्निंग अधिकारी मूलचंद चोपड़ा, लिंगराज सिदार, सम्बंधित नोडल अधिकारी मौजूद थे।
लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 04 कोरबा में तीसरे चरण का मतदान 7 मई 2024 को होना है। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के समस्त 388 मतदान केंद्रों में समुचित तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। कोरबा लोकसभा सीट में भरतपुर-सोनहत, मनेंद्रगढ़, बैकुण्ठपुर, मरवाही, रामपुर, तानाखार, कटघोरा तथा कोरबा सहित कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों के 16 लाख से अधिक मतदाता भाग लेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेेंद्रगढ़ के समस्त मतदान केन्द्रों के लिए 6 मई को मतदान अधिकारी, मतदान सामग्री के साथ 3 लाख से अधिक मतदाताओं को मतदान कराने के लिए रवाना होंगे। इनके लिए जिले में 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 2 निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, 6 सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, 388 बूथ लेवल अधिकारी, 39 बीएलओ सुपरवाईजर, 25 माइक्रो आर्ब्जवर तथा 1940 मतदान कर्मियों को नियुक्त किया गया है। मंगलवार 7 मई 2024 को सुबह 7ः00 बजे मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम 6ः00 बजे तक जारी रहेगा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख से अधिक मतदाता हैं, जबकि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 3 लाख 13 हजार 364 मतदाता हैं। महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 57 हजार 476 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 55 हजार 881 और तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 7 है। जिले में 37 महिला प्रबंधित मतदान केंद्र है। 2 मतदान केंद्र दिव्यांग कर्मियों के द्वारा संचालित किया जायेगा। इसी प्रकार 10 मतदान केंद्र युवा कर्मियों हेतु आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये है। सभी मतदान केंद्रों में एक पीठासीन अधिकारी, मतदान दल अधिकारी-1, मतदान दल अधिकारी-2 एवं मतदान दल अधिकारी-3 तथा एक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त बल लगाया गया है।
जिले में निर्वाचन कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र बल की 5 कंपनियां, 208 एमसीबी जिला पुलिस बल, 100 नगर सैनिक, 66 फारेस्ट गार्ड, 201 कोटवार तथा 27 सुरक्षा बल एसईसीएल से लगाये गये है। जिले के दोनों विधानसभा के 388 मतदान केंद्रों के लिए 46 बस 52 सीटर, 38 बस 42 सीटर, 8 बस 36 सीटर, 29 बस 32 सीटर, 11 बस 24 सीटर, 4 बस 16 सीटर, 30 पीकअप तथा 15 बोलेरो गाड़ी सहित कुल 181 गाड़ियों द्वारा मतदान केंद्र के लिए भेजा गया है।
मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों में छाया, पानी, कूलर, पंखा, व्हील चेयर, विश्राम कक्ष सहित दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदाता मित्र की सुविधा मुहैया करायी गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मतदान दलों एवं सुरक्षा कर्मियों के लिए मेडिकल कीट उपलब्ध कराया गया है।
समाचार क्रमांक/202/लोकेश/फोटो/ 01 से 29