छत्तीसगढ़ के लाल अखिलेश पांडे अपनी आने वाली फिल्म लाडली राधा रानी में श्री कृष्ण की भूमिका में नजर आएंगे
1 min readबिलासपुर -छत्तीसगढ़ के लाल अखिलेश पांडे इन दीनों अपनी आगामी फिल्म लाडली राधा रानी के शूटिंग में वृंदावन में व्यस्त हैं इस फिल्म में अखिलेश भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे इस फिल्म के निर्माता मनोज अग्रवाल व निर्देशक सावन वर्मा है जबकि राधा की भूमिका जिया दहिया निभा रही हैं इस फिल्म के विषय में जब हमने अखिलेश से बात की तब अखिलेश ने बताया कि यह भगवान की कृपा है उनके ऊपर कि भगवान ने स्वयं उनके किरदार निभाने के लिए उन्हें चुना है और यह बात तब और भी खास हो जाती है जब फिल्म की शूटिंग वृंदावन में ही हो रही हो अखिलेश ने बताया कि इस फिल्म में लाडली राधा रानी के विषय को दर्शाया गया है और दर्शकों को इस फिल्म को देखने में अलग ही मजा आने वाला है