सशस्त्र झंडा सेना दिवस स्टीकर की राशि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को सौंपी गई
1 min readएमसीबी 7 दिसंबर को सशस्त्र झंडा सेना दिवस के उपलक्ष्य में जिला शिक्षा अधिकारी एम0सी0बी0 के द्वारा कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी खड़गवां को 1000 नग टोकन ध्वज एवं 8 नग कार ध्वज विक्रय कर सहयोग राशि एकत्र करने हेतु प्रदान किया गया था । स्टीकर विक्रय कर रुपए 6000 जमा करने का लक्ष्य दिया गया था। किंतु विकास खण्ड खड़गवां के आम जन, अधिकारी गण ,संस्था प्रमुख एवं बच्चों के सहयोग से वर्ष 2023-24 में लक्ष्य के विरुद्ध रु० 11130 एकत्र कर पूर्व सैनिकों, सैन्य विधवाओं एवंआश्रितों के कल्याणकारी योजनाओं में सहयोग हेतु राशि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बैकुंठपुर रंजीत सिंह बिष्ट को विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलविंदर सिंह एवं पूर्व सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया। राशि प्राप्त कर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भविष्य में भी देश की रक्षा में सर्वोच्च त्याग व बलिदान करने वाले वीर शहीदों के प्रति सदैव आप सब का बढ़ चढ़ कर सहयोग एवं आस्था इसी प्रकार बने रहे।