सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन आदेश के साथ दी गई भावभीनी विदाई
1 min read
कोरिया 15 मई 2024/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सेवा अवधि पूर्ण कर लेने वाले कर्मचारियों को पेंशन आदेश एवं शाल श्रीफल देकर जीवन के अगले पड़ाव के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि सेवानिवृत्ति हर अधिकारी- कर्मचारी के लिए एक सतत प्रक्रिया है। एक दिन सभी को निर्धारित तिथि अनुसार सेवानिवृत्त होना होता है। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि ’’धन्यवाद पोर्टल’’ के माध्यम से समस्त पेंशनरों को उनके पेंशन प्रकरण की वर्तमान स्थिति से निरंतर अवगत कराया जा रहा है साथ ही उक्त पोर्टल के माध्यम से कलेक्टर के निर्देशानुसार पेंशन प्रकरणों की समीक्षा एवं निगरानी की जा रही है। जिसके तारतम्य में आज सेवानिवृत्त कर्मचारियों में शासकीय आर. एच. एस. के प्राचार्य श्री मनोज कुमार राय, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर के प्राचार्य श्रीमती रुक्माम्बुजासना मिश्रा एवं सुशीला लकड़ा पर्यवेक्षक कार्यालय विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी पटना शामिल थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, जिला कोषालय अधिकारी श्री पदमाकर सिंह परिहार उपस्थित थे।