उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के दौरान भावुक हुए कलेक्टर कुंदन कुमार
1 min readयाद किए अपने पुराने दिन,,बताई अपने एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट से आईएएस बनने तक के सफर की कहानी
राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय अजिरमा अंबिकापुर में आज उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर @2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस में शिरकत करने सरगुजा कलेक्टर श्री कुंदन कुमार पहुंचे हुए थे इस मौके पर अचानक माहौल तब भावुक हो गया जब कलेक्टर ने अपने कॉलेज के दिनों की बातें याद कि उन्होंने बताया कि वह भी एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है और आईएएस बनने के पहले 5 साल विधुत कंपनी में काम भी कर चुके उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियर स्टूडेंट से एक आईएएस बनने तक का उनका सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा जब इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे तब इतनी सुविधाएं उस टाइम उनके पास नहीं हुआ करती थी जो आजकल के युवाओं को बहुत आसानी से मिल जा रही हैं काफी परिश्रम के बाद इंजीनियरिंग पास की और दिल्ली में रहकर छोटी मोटी कंपनियों में जॉब भी करते रहे और साथ में आईएएस की तैयारी जारी रखी उन्होंने कहा कि कितने कठिन परिश्रम और मेहनत के बाद आज मैं आईएएस बन पाया हूं यह शायद मैं आपको पता भी ना पाऊं साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो आगे कुछ पढ़ना चाहता है कुछ बनना चाहता है तो उसके लिए कोई सीमा नहीं है अगर कोई आईएएस या आईपीएस बनता है तो वह हम आप के बीच का ही आदमी है जो अपने कठिन परिश्रम से इस मुकाम को हासिल करता है और मैं मानता हूं कि कोई भी इंसान मुश्किल हालातों में भी अगर कठिन परिश्रम करें तो भगवान भी उसका साथ हमेशा देते हैं यहां पर बैठे सभी युवा लोगों से यही निवेदन है कि वह अच्छा काम कर रहे हैं और आगे भी अपने भविष्य में कुछ अगर बनना चाहते हैं और उसके लिए उन्हें मुझसे किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता पड़े तो बेझिझक मेरे पास आप अपनी समस्याएं बता सकते हैं मैं यथासंभव उनकी समस्याओं का निराकरण करने की पूरी कोशिश करूँगा
दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर @2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस में सम्मिलित होने सरगुजा कमिश्नर सरगुजा कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष सहित नटीपीसी के अधिकारी एवं अन्य सदस्य और नागरिकगण मौजूद थे इस मौके पर कलेक्टर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य ऊर्जा विभाग ने पिछले कुछ वर्षों में काफी प्रगति की है और उसका प्रतिफल जो लोगों को मिला है उसे एक उत्सव के रूप में आज मनाया जा रहा है जिस उपलक्ष में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं हम छत्तीसगढ़ वासियों को यह समझना चाहिए कि हमें बिजली जितनी आसानी से अब 24 घंटे मिलती है उसे बचाने की बहुत जरूरत है आप जिस कमरे में नहीं है कृपया उसका लाइट बंद रखें बिजली की फिजूलखर्ची ना करें जितना जरूरत हो उतनी ही बिजली का इस्तेमाल करें छत्तीसगढ़ अब अनकंवेंशनल बिजली रिसोर्सेज जैसे सोलर एनर्जी और विंड एनर्जी जैसे बड़े प्रोजेक्टों पर काम कर रहा है जिस का रिजल्ट अब आप सब के सामने है साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण बिजली बिल हाफ योजना के तहत काफी लोगों को मदद मिली है इससे सबसे ज्यादा हमारे किसान भाई लाभान्वित हुए हैं यही नहीं सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं हैं उसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचे और जिले के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को इनयोजनाओं का लाभ मिल सके यही जिला प्रशासन का संकल्प है