December 24, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

कोरबा लोकसभा सीट की ऐतिहासिक जीत के साथ 400 पार का जश्न मनाने तैयार रहें कार्यकर्ता – राकेश पांडेय

कोरबा लोकसभा के लिए कोरिया से बड़ी बढ़त का कार्यकर्ताओं द्वारा लिया गया संकल्प होगा साकार – कृष्ण बिहारी जायसवाल

लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना को लेकर बैकुंठपुर भाजपा कार्यालय में आहूत हुई बैठक

बैकुंठपुर कोरिया
कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का संचार करते हुए जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने एग्जिट पोल पर 421 सीट के जीतने के दावे को सही ठहराते हुए छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों को जीतने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा की आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम कोरिया जिले से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय जी को बड़ी बढ़त का सौगात देंगे जो 4 जून को देखने को मिलेगा । तत्पश्चात जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला महामंत्री पंकज गुप्ता ने बारी बारी सभी कार्यकर्ताओं चुनाव अभिकर्ताओं पोलिंग एजेंट को सौंपी गई जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए 4 जून के मतगणना पर ध्यानाकर्षण कराया और मतगणना दिवस अपने अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने की बात कही । बैठक में उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री राकेश पांडेय ने कार्यकर्ताओं को उनके मेहनत और ईमानदारी से चुनावी कार्य करने के लिए उनका धन्यवाद किया उन्होंने कहा की चुनावी वर्ष बहुत चुनौती भरा होता है उसके बाद भी अगर लगातार दो दो चुनाव में कार्यकर्ताओं को लगातार मेहनत करनी पड़े और सफलता पूर्वक लक्ष्य की प्राप्ति हो तो उसका सीधा श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं को ही जाता है क्योंकि वे बिना किसी स्वार्थ के अपना अन्य दायित्व छोड़कर रात दिन सिर्फ पार्टी का कार्य करते हैं और जिनके कार्यों की वजह से भाजपा अपनी अविश्वसनीय पहचान बनाकर देश में ऐतिहासिक कार्य करती जा रही है । उन्होंने कहा एक संयोग यह भी रहा है की नामांकन, वोटिंग मंगलवार को हुआ और अब मतगणना भी शुभ दिन मंगलवार को होने जा रही है । राकेश पांडेय ने भाजपा कार्यकर्ताओं को कोरबा लोकसभा सीट जीतने की अग्रिम बधाई देते हुए उनका सम्मान किया और कहा की तपती गर्मी और धूप में आप सभी ने कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय और भाजपा के लिए जी जान से मेहनत किया है चुनाव में जीत के बाद जश्न की उम्दा तैयारी है जिसमे सभी एक एक कार्यकर्ता मिलेंगे और खुशियां मनाएंगे । श्री पांडेय ने मतगणना दिवस अपनी अपनी जिम्मेदारी के लिए तत्पर रहने कार्यकर्ताओं से अपील की । बैठक में मुख्य रूप से बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े,जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,भाजपा नेता राकेश पांडेय,जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी,जिला महामंत्री पंकज गुप्ता,विनोद साहू,राजेश सिंह, भानू पाल,विमलकांत गुप्ता सहित भाजपा के सभी मोर्चों और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.