December 24, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ली स्वच्छ हरित पर्यावरण की शपथ

एमसीबी/06 जून 2024/ कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में परियोजना निदेशक श्री नितेश उपाध्याय ने समय सीमा की बैठक के पश्चात् समस्त जिला अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वच्छ हरित पर्यावरण पर शपथ दिलायी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कहा कि मैं संकल्प लेता हू कि पर्यावरण की रक्षा हेतु अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा, अपने व्यवहारों आदतों में परिवर्तन करते हुए वृक्ष मित्र, जल मित्र, वन पर्यावरण संरक्षण हेतु अग्रणी रहूंगा। मैं यह भी वचन देता हूं कि अपने परिवार, मित्रों, सहकर्मियों व अन्य लोगों को स्वच्छ हरित पर्यावरण के अनुकूल आदताें और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप प्रेरित करूंगा। जय हिन्द, जय छत्तीसगढ़, जय पर्यावरण।
इस दौरान अपर डीएफओ नीरज, अपर कलेक्टर अनिल सिदार, एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, लिंगराज सिदार, सर्व तहसीलदार, सर्व जनपद सीईओ, सर्व नगर पंचायत सीएमओ सहित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.