छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक अनील साहू ने राज्यपाल से सौजन्य भेंट की
रायपुर। प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ अनील साहू के द्वारा आज दिनांक को छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल महोदय से सौजन्य भेट किया गया तथा राज्य में तेंदूपत्ता संग्रहण , संग्रहको को भुगतान, लघु वनोपज संग्रहण, प्रसंस्करण ,मूल्यवर्धन एवं विपणन की जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त वनवासी ग्रामीणों महिला समूहों हेतु की जा रही रोजगार उन्मुख कार्यक्रम से उनको हो रहे आर्थिक लाभ के संबंध में महामहिम को अवगत कराया गया तथा छत्तीसगढ़ हर्बल के उत्पादों का हैंपर माननीय राज्यपाल महोदय को भेंट किया गया।