एक वृक्ष मां के नाम थीम पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने किया वृहद वृक्षारोपण’’
1 min read
कोरिया 07 जुलाई 2024/ भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोरिया एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप ‘एक वृक्ष मां के नाम‘ थीम के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह मुख्य अतिथि थे और मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि थे। जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े की गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, मुरमा के प्रांगण में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि कलेक्टर कोरिया ने उपस्थित स्काउट गाइड एवं जनसमुदाय को वृक्षारोपण एवं उसकी देखभाल की शपथ दिलाई और अपने उद्बोधन में सभी व्यक्तियों से पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि डॉ. चतुर्वेदी ने ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से निपटने में पेड़ों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए वृक्षारोपण के महत्व को समझाया।
इसी कड़ी में शा. पूर्व माध्य. शाला बेसरझरिया के प्रांगण में अतिथियों, जिला संघ के पदाधिकारियों एवं स्काउट गाइड के पदाधिकारियों द्वारा 30 फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। इसके बाद, लगभग 300 स्काउट गाइड, 25 स्काउटर गाइडर एवं वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर फॉरेस्ट बीट मुरमा में लगभग 5,000 मिश्रित पौधों का रोपण किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट कोरिया जितेंद्र कुमार गुप्ता के आदेशानुसार कार्यक्रम का संचालन हुआ। जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू ने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर जिला सचिव भारत स्काउट गाइड, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, विकासखंड सचिव, वन रक्षक, वनपाल, प्रधान पाठक, शिक्षक, शिक्षिका व छात्र-छात्रएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।