कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने पाली में कन्या छात्रावास एवं शासकीय उद्यान रोपणी पोड़ी का किया निरीक्षण
1 min readविभागीय योजनाओं से आमजनों को प्राथमिकता से लाभांवित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को किया निर्देशित
छात्रावास के अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने हेतु किया निर्देशित
रायपुर, 19 जुलाई 2024/ प्रदेश के मंत्री आदिम जाति व अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग श्री रामविचार नेताम ने कल कोरबा जिले के विकासखण्ड पाली में अपने प्रवास के दौरान कन्या छात्रावास पाली एवं शासकीय उद्यान रोपणी पोड़ी का आकस्मिक निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभागीय योजनाओं से आमजनों को प्राथमिकता से लाभांवित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग श्री श्रीकांत कसेर, जनपद सीईओ पाली श्री भूपेंद्र सोनवानी, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी सहित अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
छात्रावास परिसर का अवलोकन कर सुविधाओं का लिया जायजा –
मंत्री श्री नेताम ने पाली में आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्रावास परिसर में छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियॉ, परिसर की साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, सुरक्षा सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्राओ से हॉस्टल में मिलने वाली सुविधा, भोजन एवं उनकी पढ़ाई के बारे में चर्चा की। मंत्री श्री नेताम ने अधीक्षिका को मेनू अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया।
पोड़ी के शासकीय उद्यान रोपणी में योजनाओं के क्रियान्वयन की ली जानकारी –
इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री नेताम द्वारा शासकीय उद्यान रोपणी पोड़ी (लाफा) का औचक निरीक्षण कर रोपणी में उपलब्ध पौधे एवं आगे की तैयारी के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने रोपणी परिसर का जायजा लेते हुए परिसर में लगे पुराने पेड़ो को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह रोपणी काफी अधिक क्षेत्रफल में विस्तृत है। यहां उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने रोपणी में सुविधाओं की विस्तार हेतु आवश्यक कार्याे का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री नेताम ने विभागीय योजनाजों से पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता से लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। मंत्री श्री नेताम को उद्यान अधीक्षक ने रोपणी के कार्ययोजना की जानकारी देते हुए बताया कि रोपणी में इस वर्ष आम से लगभग साढ़े सात लाख एवं लीची से 50 हजार की आमदनी हुई है।