“हरबर्ट पाठ योजना एवं नई तालिम” विषय पर डॉ गुंजन शर्मा ने प्रकाश डाला
1 min readरायपुर। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के तत्वाधान में शिक्षा विभाग के अंतर्गत दिनाँक (12-08-2024) दिन सोमवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया था जिसमे अतिथि व्याख्याता के रूप में प्रगति महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ गुंजन शर्मा का आगमन हुआ था,
जिन्होने “हरबर्ट पाठ योजना एवं नई तालिम” विषय पर व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने इसकी शिक्षको व छात्रों के लिए इसकी उपयोगिता,महत्व,विभिन्न पद्धतियों व बनाए जाने की विधियों पर पूर्ण प्रकाश डाला,साथ ही प्रश्नोत्तर कालखण्ड में छात्रों द्वारा पूछे गए विभिन्न जिज्ञासा पूरित प्रश्नों का उत्तर दिया।
इस कार्यक्रम का समन्वय शिक्षा विभाग के प्राचार्य प्रोफेसर अभिषेक श्रीवास्तव एवं संचालन डॉ. ईश्वर प्रसाद यदु द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ बेचन सिंह, डॉ सुरंजन , डॉ खेमवती साहू , डॉ छाया साव , डॉ ऋचा तिवारी , शिवानी शर्मा , श्री संतलाल साहू , रविन्द्र मेहेर , मोहनलाल निर्मलकर उपस्थित थे।