छत्तीसगढ़ मॉडल की देशभर में गूंज – कांग्रेस
1 min readचीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और पूर्व आरबीआई गवर्नर द्वारा भूपेश सरकार की सराहना छत्तीसगढ़ के लिये गर्व
रायपुर/01 अगस्त 2022। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी काम और सरकार की नवाचारी नीतियां पूरे देश में छत्तीसगढ़ को मॉडल स्टेट के रूप में स्थापित कर रही है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया श्री एन.वी. रमना का यह कहना कि भूपेश सरकार के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ पूरे देश में रोल मॉडल के रूप में स्थापित हो रहा है, भूपेश सरकार के कामों को उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र देता है। पूर्व गवर्नर और जाने-माने अर्थशास्त्री रघुराम राजन गौठान और गोधन न्याय योजना को देश का सबसे अच्छा बॉटम-अप अप्रोच बता रहे हैं। देश के नीति निर्माता रह चुके और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग भी छत्तीसगढ़ राज्य में हो रहे कामों को पूरे देश के लिए आदर्श के रूप में देख रहे है। यह छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की बड़ी सफलता है। देश की जनता को मूर्ख बनाने के लिए स्थापित किया गया कथित गुजरात मॉडल फर्जी साबित हो चुका है और पूरा देश छत्तीसगढ़ की ओर देख रहा है। जहां एक ओर केंद्र सरकार भूपेश सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर लागू कर रही है वहीं दूसरी ओर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जैसे न्यायपालिका के सर्वोच्च पद पर बैठे एन वी रमन्ना और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रह चुके अर्थशास्त्री रघुराम राजन भी भूपेश सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि लोग देख रहे हैं कि किस प्रकार मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण बर्बाद होते देश में छत्तीसगढ़ अपने स्वयं के संसाधनों से विकास की ओर बढ़ता चला जा रहा है। छत्तीसगढ़ में गोबर से लेकर गोमूत्र तक राज्य सरकार खरीद रही है और पशुपालकों सहित महिला स्व सहायता समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से देश में धान का सर्वाधिक समर्थन मूल्य किसानों को मिल रहा है। राज्य मे 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के पहले बेरोजगारी दर 22 प्रतिशत थी मगर छत्तीसगढ़ में अब बेरोजगारी दर केवल 0.7 प्रतिशत है। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के द्वारा बच्चों को निशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। छत्तीसगढ़ के गांव आत्मनिर्भर हो रहे, गांधी के ग्राम स्वराज का सपना छत्तीसगढ़ में साकार हो रहा है।