पत्रकारिता एवं संभावनाएं पर कार्यशाला एम सी बी प्रेस क्लब में हुई संपन्न
1 min readमनेन्द्रगढ़। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के चैनपुर स्थित एम.सी.बी. प्रेस क्लब भवन में आज विजय नर्सरी के 12 वी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भ्रमण किया. इस दौरान पत्रकारिता एवं संभावनाएं पर आयोजित कार्यशाला में शामिल हुवे. कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज विद्यालय के संचालक संजय सेंगर, साहित्यकार सतीश उपाध्याय, एम.सी.बी. प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह के साथ क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम अपने आप मे एक अनोखा कार्यक्रम है. इस तरह के कार्यशाला का आयोजन बीच-बीच मे होना चाहिये। कार्यशाला के बाद भवन के समीप निर्मित बागवानी में बच्चों ने अलग-अलग पेड़-पौधों को देखा जहां पर फलदार,छायादार के साथ आयुर्वेदिक पौधों को देख छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।