प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर सड़क दुर्घटना के मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया
1 min readनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना के मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से मृतकों के नजदीकी रिश्तेदारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।