राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने गोल्ड मेडल प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित की
रायपुर, 25 अक्टूबर 2024 : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने गोल्ड मेडल प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू सहित चेयरमेन बोर्ड ऑफ गवर्नर एनआईटी डॉ. सुरेश के. हवारे संस्थान के निर्देशक डॉ. एन. वी रमना राव उपस्थित थे।