September 29, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत विकासखण्ड खड़गवां में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

’शिविर में विशेषज्ञों द्वारा 74 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार, चिन्हांकित बच्चों का अनुबंधित अस्पताल में होगा निःशुल्क इलाज’

कोरिया 06 अगस्त 2022/
राज्य शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) अंतर्गत आज विकासखण्ड खड़गवां के सामुदायिक भवन में एक दिवसीय चिरायु स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया।छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के संचालक व मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर चिरायु स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया। विधायक डॉ. जायसवाल ने कहा कि राज्य शासन द्वारा चिकित्सा संस्थाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये स्वास्थ्य केन्द्रों का विस्तार किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत से अनुबंधित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के बाल हृदय रोग विशेषज्ञ , मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ तथा अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बच्चों का उपचार कर स्वास्थ्य परीक्षण किया, वहीं जिले के भी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर में विभिन्न समस्याओं से ग्रसित बच्चों का उपचार किया।

’शिविर में 74 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार, चिन्हांकित बच्चों का अनुबंधित अस्पताल में होगा निःशुल्क इलाज’
शिविर में सभी विकासखण्डों के 12 चिरायु दलों द्वारा विभिन्न कैटेगरी के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के चिन्हांकित 74 बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। जिनमें ऑगनबाड़ी तथा विद्यालय में पंजीकृत न्यूरो सम्बन्धी समस्या से ग्रसित 07, जन्मजात हृदय रोग के 13, पैर विकृति के 01 , क्लेफ्ट लीप एवं पैलेट 01, जन्मजात मोतियाबिंद 01, नेत्र रोग 10 , अस्थि रोग 02, दन्त रोग 03, चर्म रोग 04, कुपोषित 16 बच्चों तथा अन्यरोगों से सम्बंधित 16 बच्चों का परीक्षण एवं उपचार किया गया,साथ ही विशेषज्ञों द्वारा जरूरतमंदो को उच्च संस्था में जांच व आपरेशन हेतु चिन्हांकित किया गया है। सर्जरी हेतु चिन्हांकित किए गए बच्चों का अनुबंधित अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क इलाज कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.