September 29, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

‘‘न्यू लाईफ‘‘ में बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश प्रक्रिया हेतु 08 अगस्त से आनलाइन आवेदन प्रारंभ

1 min read

आनलाइन आवेदन हेतु डीएमई ने जारी की समय सारणी

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर, राज्य व केन्द्र सरकार से मान्यता प्राप्त

बैकुण्ठपुर, जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में संचालित न्यू लाइफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग द्वारा बी.एस.सी. नर्सिेग कोर्स हेतु पात्र उम्मीदवारों की आनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रांरभ की जाऐगी। संचालनालय चिकित्सा षिक्षा (डीएमई) के आदेषानुसार संभावित तिथि, दिनांक 08 अगस्त 2022, से प्रारंभ होकर दिनांक 16 अगस्त 2022 तक आनलाइन भरी जायेगी। संचालक चिकित्सा षिक्षा छ0ग0 के निर्देषानुसार बी.एस.सी. नर्सिेग पाठ्यक्रम में प्रवेष हेतु आॅनलाइन आवेदन सूचना शैक्षणिक सत्र् 2022-23 के लिए, प्रदेष के शासकिय एवं निजी नर्सिंग माहाविद्यालयों में संचालित बी.एस.सी. नर्सिेग पाठ्यक्रम में प्रवेष हेतु व्यापम द्वारा प्रवेष परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसके परिणाम भी घोषित हो चुके हैं, जिसकी प्राप्तांक की प्रावीण्यतानुसार आबंटन किया जायेगा।
वर्तमान में हायर सेकेण्डरी षिक्षा उपरांत बायोलाॅजी संकाय के विद्यार्थियों हेतु 04 वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स किया जा सकता है। बीएससी नर्सिंग हेतु बायोलाॅजी संकाय विषय अनिवार्य है। शासन के नियमानुसार आरक्षित वर्ग को प्रवेष हेतु 12वीं के प्राप्तांक में छूट प्रदान है। नर्सिंग कोर्स हेतु आयु 17 वर्ष से 35 वर्ष होना अनिवार्य है। बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेष हेतु व्यापम द्वारा आयोजित पीएनटी (प्री नर्सिंग टेस्ट) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस वर्ष व्यापम द्वारा 19 जून 2022 दिन रविवार को बीएससी नर्सिंग में प्रवेष हेतु चयन परीक्षा अंबिकापुर, रायपुर सहित कई शहरो में आयोजित की जा चुकी है।
ज्ञात हो कि बैकुंठपुर में संस्था न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आॅफ नर्सिंग में 04 वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स बैंक आॅफ इंडिया के बगल मे स्वंय के भवन में संचालित हैं। प्रवेष एवं काउंसलिंग संबंधित पूर्ण जानकारी हेतु संस्था में प्रतिदिन कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है। न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आॅफ नर्सिंग इंडियन नर्सिंग काउंसिल दिल्ली, छ0ग0 शासन, नर्सो के पंजीयन हेतु स्टेट नर्सिंग काउंसिल रायपुर एवं आयुष विष्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है। प्रषिक्षण हेतु अधिकृत संस्थान- निजी क्षेत्र में शर्मा हाॅस्पिटल बैकुण्ठपुर, शासकीय जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर, एस.ई.सी.एल.रीजनल हाॅस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना एवं अधिनस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राज्य मानसिक चिकित्सालय, सेंदरी बिलासपुर है। नियम एंव मापदंड अनुसार नर्सिंग संस्थान में षिक्षण हेतु आवष्यक सुविधा-अधोसंरचना स्वंय का भवन, मानव संसाधन, लैब-नर्सिंग फाउंडेषन, कम्युनिटी, मिडवाईफरी व गायनेकोलाॅजी, न्युट्रीषन, प्री क्लीनिकल साइंस, आडियो-विज्युअल एड्स तथा कम्प्युटर लैब, लाइबे्ररी, परिवहन सुविधा हेतु बस उपलब्ध है एंव स्वंय का छात्रावास उपलब्ध है। जहंा बच्चों के पढ़ने, रहने, आराम करने व खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है। कैंटीन सुविधा, वार्डन, काॅलेज व हाॅस्टल में पेयजल हेतु फिल्टर की सुविधा इत्यादि उपलब्ध है। नर्सिंग की पढ़ाई के लिए काॅलेज में छात्र-छात्राओं हेतु अनुभवी प्रषिक्षक भी है। समस्त विषय हेतु अलग-अलग विभाग उपलब्ध है। संस्था में बच्चांे के पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद, संगीत व अन्य गतिविधियां भी कराई जाती है। शासन के नियमानुसार नर्सिंग पाठ्यक्रम में अध्यनरत छात्र-छात्राओं हेतु स्काॅलरषीप की सुविधा उपलब्ध है। कोरिया जिले में नर्सिंग कोर्स हेतु न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आॅफ नर्सिंग एक बेहतर विकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.