September 28, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

गरियाबंद : बिहान से महिलाएं आत्म निर्भर बने- पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव

गरियाबंद 25 फरवरी 2022 : माघी पुन्नी मेला के दसवें दिन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बिहान स्व सहायता समूह एवं पंच सरपंच सम्मेलन में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आनलाइन सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहान के माध्यम से बहनें एकजुट होकर आय अर्जित करे और आर्थिक रूप से संपन्न बनें। बहनें इतना सशक्त हो जाए कि उनके खर्च करने की स्थिति में सुधार हो। कम से कम एक बहन की आय 6000 से 8000 रूपया मासिक आमदानी होनी चाहिए बहने समूह के माध्यम से अलग अलग सामाग्री तैयार करे ताकि इनका विक्रय आसानी से हो। उन्होने ने पंचायत प्रतिनिधियों को कहा की ई पंचायत के माध्यम से अधोसंरचना की जानकारी आॅनलाईन मिलेगी, उन्होने बताया कि सड़के पांच साल के अंतर्गत खराब हो जाती है तो उसे सुधारने की पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार की है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में टूट फुट की स्थिति मे 10 साल से ज्यादा समय होने पर उन्नयन के लिए अलग से फंड की व्यवस्था हैंै।

उन्होने इस आयोजन के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को बधाई दी। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने अपने उद्बोधन मंे कहा कि पंचायतांे को और ज्यादा ताकत मिले इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेष बघेल निरंतर प्रयासरत है। प्रदेष सरकार ने जो कहा था उसे धीरे धीरे करके पूरा किया जा रहा है। बिहान के अलग अलग समूह होते है हमारा प्रयास है कि सभी बहनो को लाभ मिले। उन्होने कहा कि पंचायती राज में अब पैसा नीचे तक पहुच रहा है। यह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की देन है। श्री शुक्ल ने आगे कहा कि राजिम मेला प्रेम, स्नेह का प्रतीक है। हमारी सरकार आते ही मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने सबसे पहले पुन्नी मेला तक 15 दिन के लिए शराब दुकान एवं मास बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर महिलाओं का सम्मान किया है। इस एतिहासिक निर्णय के लिए उन्होने मुख्यमंत्री और सरकार को धन्यवाद दिया। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि राजिम प्रदेश का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है यहां आदिकाल से मेला लग रहा है। हजारो साल से राजिम मेला की परंपरा है। राजिम की महत्ता अपने आप मे पूर्ण है। यहांॅं साक्षात तीन नदियो का संगम है। भगवान विष्णु राजीवलोचन के रूप मे विराजमान तथा महादेव कुलेश्वरनाथ के रूप में संगम मे स्थित है अर्थात यह धरा हरि और हर की है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे, जनपद पंचायत फिगंेश्वर के अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, सरपंच संघ के अध्यक्ष होमन साहू ने सम्बोधित किया। जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने प्रतिवेदन के माध्यम से बिहान की जानकारी दी।

सम्मेलन में अतिथियो ने लैपटाॅप, टेबलेट एवं चेक हितग्राहियो को वितरण किया। जिनमे 184 स्व सहायता समूहों को चक्रिय निधि की राशि कुल 27 लाख 60 हजार रूपया, का चेक, सामुदायिक निवेश निधि में 119 समूहों को कलस्टर संगठन के माध्यम से राशि 71लाख 40 हजार रूपये का चेक वितरण किया। बैंक लिकेंज के अंतर्गत 102 समूहो को 2.04 करोड़ रूपये का चेक प्रदान किया गया। इसी तरह से 3 लैपटाॅप बीसी सखी को दिया गया। टैबलेट गरियाबंद एवं मैनपुर विकासखंड के उत्थान सखी को दिया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका नवापारा के अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू,, भावसिंह साहू, पद्मा दुबे, रूपेष साहू ,विकास तिवारी, गिरीष रजानी , लालचंद मेघवानी, प्रीती पांडे, मनीष दुबे, चंद्रहास साहू, मनीषा शर्मा, सतानंद निषाद, योगेष साहू, साधु निषाद, सुनील तिवारी, जीत सिंह, सौरभ शर्मा, बलदेवराज ठाकुर, रामकुमार साह, सुंदर साहू, टिकेष साहू, विष्णु जांगड़े, रामप्रकाष देवांगन, राकेष मांडरे, सहित बिहान समूह के दीदी एवं बड़ी संख्या में जिले के पंच सरपंच उपस्थित थे।

बीसी सखी दिलेश्वरी व त्रिवेणी लैपटाप पाकर हुई खुश

राजिम मेला में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियो को लाभांवित किया जा रहा है। शुक्रवार को बिहान समूह की बहनें स्व सहायता समूहों एवं पंच सरपंच सम्मेलन में लैपटाप वितरण किया गया। मैनपुर विकासखंड के ग्राम जिडार के बीसी बहन दिलेश्वरी मरकाम एवं डूमाघाट के बीसी बहन त्रिवेणी सिन्हा का नाम मंच से घोषित हुआ। वह मंच में अतिथियांे के हाथो लैपटाॅप लेने पहुंच गई। लैपटाप पाकर इन दोनो के खुशी का ठिकाना नही रहा। त्रिवेणी सिन्हा ने बातचीत के दौरान बताया कि वह कक्षा 12वी तक पढ़ी है और बैंक सखी का काम बखुबी कर रही है। लोग इन्हें बैंक वाली दीदी के नाम से जानते है। समय पर पेंशन, रोजगार गारंटी के पैसे जैसे ही खाते पर आते है बांट देती है। वह बताती है कि लैपटाप को मै खुद चलाऊंगी इससे काम को गति मिलेगी। आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड जैसे ढेरो काम होते है इनके मिलने से मस्तिष्क का विकास होगा तथा दुनिया भर की जानकारियां पल में स्कीन पर होगी। उल्लेखनीय है कि राजिम मेला का यह मंच गरियाबंद, रायपुर, धमतरी जिला के हितग्राहियो के लिए वरदान साबित हो रही है। जरूरतमंद के सपने पूरे हो रहे है तो प्रदेष के लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.