झूठी खबर के जरिए मेरी छवि धूमिल करने का किया जा रहा है प्रयास : स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव
1 min readन्यूज़ पोर्टल की भ्रामक खबर पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने उठाया कड़ा कदम
रायपुर 26 फरवरी 2022 : आज स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव के बयान को लेकर पवन न्यूज वेब पोर्टल ने एक झूठी और आपत्तिजनक खबर छापी, जिसमें उत्तरप्रदेश चुनाव के संदर्भ में “मुझे सीएम जैसे झूठ बोलना नहीं आता, झूठ की दुकान से सिर्फ 3 से 4 सीट निकाल पाएगी कांग्रेस- स्वास्थ्य मंत्री, टी.एस. सिंहदेव” लिखा गया। इस विषय पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कार्यालय ने माननीय मंत्री के निर्देश अनुसार थाना प्रभारी, सिविल लाईन थाना को पत्र लिखा है, इस पत्र में लिखा गया कि दिनांक 26 फरवरी, 2022 से पवन न्यूज वेब पोर्टल (https://pawannewz.com/jhuth ki-dukan-health-minisr-says) द्वारा भ्रामक न्यूज “मुझे सीएम जैसे झूठ बोलना नहीं आता, झूट की दुकान से सिर्फ 3 से 4 सीट निकाल पाएगी कांग्रेस- स्वास्थ्य मंत्री, टी.एस. सिंहदेव” प्रसारित किया जा रहा है जो कि, पूर्णतः असत्य एवं तथ्यहीन है, जो कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव की छवि धूमिल करने का प्रयास है, मंत्री महोदय द्वारा इस तरह का कोई भी स्टेटमेंट / वक्तव्य नहीं दिया गया है। इस प्रकार के भ्रामक न्यूज सुनियोजित षड्यंत्र के तहत् राजनीतिक वातावरण को दूषित करने हेतु फैलाया जा रहा है। इससे कांग्रेस पार्टी के समर्थकों में भारी रोष एवं असंतोष व्याप्त है।
इस पत्र में आगे लिखा गया कि कृपया, उपरोक्त वस्तुस्थितियों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित न्यूज पोर्टल में प्रसारित न्यूज पर तुरन्त रोक लगाते हुए संबंधित न्यूज पोर्टल के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर विधिसंवत कठोर कार्यवाही करने का कष्ट करें। इस पत्र में न्यूज़ पोर्टल पर छपी खबर के साक्ष्य भी संलग्न किये गए हैं।