December 24, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

उत्तर विधानसभा के गौरव पद में विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ शामिल हुए प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया

रायपुर। आजादी के 75वी वर्षगाठ पर पूरे देश में आजादी का महा उत्सव चल रहा है सभी दिशाओं में भारत माता को जयघोष एवम वीर शहीदों के बलिदानो के त्याग एवम समर्पण के भाव गौरव पद यात्रा के माध्यम से लोगो तक पहुंचा रहे है इस यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज के साथ 75कि.मि.विधानसभा स्तरीय पद यात्रा प्रस्तावित है

उत्तर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुलदीप जुनेजा ने लगातार पांचवे दिन गौरव पद यात्रा की जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया शामिल हुए उन्होंने देश व्यापी चल रहे गौरव पद यात्रा की सराहना की उन्होंने कांग्रेस के पूर्वजों द्वारा देश के लिए दिए बलिदान और त्याग को स्मरण करते हुए नमन किया और शिवा जी महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पद यात्रा की शुभारभ की

यह यात्रा तात्यापारा से प्रारभ होकर शारदा चौक , जयस्तंभ चौक पर शाहिद वीरनारायण सिंह जी याद करते हुए पुष्पांजली अर्पिता किए और शास्त्री चौक होते हुए अंबेडकर चौक में समापन हुआ इस पद यात्रा में गिरिश दुबे,सन्नी अग्रवाल,संजय पाठक, महेंद्र छाबड़ा,पार्षद आकाश तिवारी,रितेश त्रिपाठी, अनवर हुसैन,सुनील भुवाल,देव दीवान कुरे,संजय सोनी,कमल गृतलहरे, तरूणेश परिहार,गौतम यादव,सेवक महानंद,दीपा बग्गा,स्नासा प्रवीन, सुषमा यादव , शहनाजखान, खेमू सहित समस्त कार्यकर्ता उपास्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.