स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रायपुर में मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
1 min readरायपुर – 15 अगस्त 2022 पीआर /आर /236 : पूरे राष्ट्र के साथ 76 वां स्वतंत्रता दिवस, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के विभिन्न स्थानों पर स्थित कार्यालयों में पारंपरिक रूप से एवं हर्षोउल्लास किया के साथ मनाया गया । मंडल का मुख्य कार्यक्रम रायपुर रेल मंडल कार्यालय के प्रांगण में आयोजित गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता, विशिष्ट अतिथि अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती राधा गुप्ता एवं श्री राजेश शेखावत IRICEN(इरिसेन) पुणे की गरिमामयी उपस्थिति मे मनाया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता ने मंडल सुरक्षा आयुक्त, श्री संजय कुमार गुप्ता की अगुवाई में परेड़ की सलामी ली । वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय कुमार भारती द्वारा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम तैयार किया गया । अतिथियों के स्वागत से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया तथा मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा 9.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान की सुमधुर धुन के साथ फहराया गया। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस के सदस्यों द्वारा मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया तथा मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रेल परिवार को संबोधित किया गया ।
स्वतंत्रता सेनानियो को स्मरण करते हुए सभी कर्मचारियों, यात्रियों, संगठनों, सेक्रो को मंडल रेल प्रबंधक ने बधाई दी उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजादी की 76 वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं यह ऐतिहासिक एवं गौरवशाली दिन है। रायपुर रेल मंडल ने यात्री सुविधाओ, रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस, खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन, सुरक्षा-संरक्षा, उत्कृष्ट माल लदान, में अच्छा प्रदर्शन किया है केवटी से अंतागढ़ तक 17 किलोमीटर नई रेल लाइन पर पहली बार 13 अगस्त को पैसेंजर रेल सेवा का शुभारंभ कर लिया है।
स्टाफ वेलफेयर के तहत हैल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एच एम आई एस) मॉड्यूल, स्टाफ क्वार्टर, चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम,मेडिकल सुविधाओं में बढ़ोतरी की सुविधाएं दी हैं। इन सभी कार्यो में योगदान के लिये सभी रेल कर्मचारियों एवं अधिकारियों की प्रसंशा की ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता, अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती राधा गुप्ता ने राष्ट्रीय एकता को दर्शाते तिरंगे गुब्बारों और शांति के प्रतीक शवेत कबूतरों को नीले आकाश में छोड़ कर सभी को उत्साहित किया । स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
आज इस कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री आशीष मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री लोकेश विश्नोई, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी रूहिना तुफ़ैल खान एवं अन्य विभागीय अधिकारी सहित सेक्रो की पदाधिकारिया, यूनियन के प्रतिनिधिगण, मीडिया के सदस्य, रेल कर्मियों उपस्थित रहे ।