September 29, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

राजभवन में स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर भव्य ‘स्वागत समारोह’ का आयोजन

प्रदेश के विशिष्ट जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक हुए शामिल

रायपुर, 15 अगस्त 2022/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश के विशिष्ट जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने शिरकत कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही राज्यपाल ने भी विशिष्ट अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। समारोह में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, सांसद श्री सुनील सोनी, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री अमितेश शुक्ल, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री कुलदीप जुनेजा, श्री धनेन्द्र साहू, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, रायपुर नगर निगम महापौर श्री एजाज ढेबर, रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री शिव ठाकुर, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी सहित जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान राज्यपाल से आज पुलिस पदक प्राप्त पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों ने भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने सभी पुलिस पदक प्राप्त अधिकारियों और जवानों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनका अभिनंदन किया और उनका उत्साह बढ़ाया।
राज्यपाल सुश्री उइके से अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुश्री आकर्षि कश्यप ने मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल ने सुश्री कश्यप को शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने सुश्री आकर्षि कश्यप को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अगली बार अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य और देश का गौरव बढ़ाना।
स्वागत समारोह में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव द्वय श्रीमती रेणु जी पिल्ले, श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, रेरा के चेयरमेन श्री विवेक ढांढ, विशेष पुलिस महानिदेशक श्री संजय पिल्ले, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विवेकानंद सिन्हा, सचिव श्री डी.डी. सिंह, पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुशील त्रिवेदी, पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह, सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी., सचिव श्री अम्बलगन पी., छत्तीसगढ़ ओड़िशा सब एरिया के कमाण्डर श्री विग्नेश मोहंती, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, पद्मश्री से सम्मानित श्री भारती बंधु, श्री मदन चौहान, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी विश्वविद्यालय की कमला बहन, भारोत्तोलक श्री रूस्तम सारंग, श्री अजयदीप सारंग, सुश्री वीणा शेन्द्रे उपस्थित थे। साथ ही समारोह में राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री राजेश श्रीवास्तव, राज्यपाल के उपसचिव श्री दीपक अग्रवाल, राज्यपाल के परिसहायद्वय श्री सिद्धार्थ सिंह एवं श्री सूरज सिंह परिहार, नियंत्रक श्री हरवंश मिरी, सेना के वरिष्ठ अधिकारीगण, मीडिया प्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.