December 25, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

कलेक्टर डॉ भुरे ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को किया सम्मानित

1 min read

रायपुर 16 अगस्त 2022/ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को ध्वजारोहण उपरांत कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

सम्मानित अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कलेक्टर ने जिन अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया उसमें पशु चिकित्सा सेवायंें विभाग के डॉ आर.के.सिंह, डॉ किरण चौधरी, श्री राजू जगने, रूपेश कुर्रे, श्री रविशंकर कुर्रे और श्री अशोक कश्यप, संभागीय सेनानी कार्यालय से श्रीमती अनिमा एस कुजूर, सर्व श्री लिलेश्वर सिंह राजपूत, जागेश्वर कुमार धीवर, शंकर बघेल,

नीरज कुमार, अजय कुमार साहू, भीखमलाल साहू, रामखिलावन साहू, झाडूराम बंदे, होमेश कुमार, जनोहर बंजारे, भोजराज प्रधान, चंद्रशेखर साहू, तीरीथराम ध्रुव और शशि कुमार लहरे तथा लोक निर्माण विभाग से श्रीमती नेहा निगम और कु. ज्योति कश्यप शामिल है।

इसी तरह जिला कार्यालय रायपुर से श्री अरविंद दुबे, श्री संतोष चौबे, श्री के.आर.वर्मा, श्री राकेश सार्वा, श्रीमती लता देवांगन, श्री विजय कुमार डागा, श्रीमती श्वेता टंडन, श्री नरेंद्र जैन, सुश्री शकीला बानो, श्री अमिताभ अवसरिया, श्री पी.पी मिश्रा, श्री बलराम विश्वकर्मा, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग से श्री प्रवीण कुमार त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर से श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया, सहायक श्रमायुक्त कार्यालय से श्री गोविंद वर्मा शामिल है।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री एन आर साहू, अपर कलेक्टर श्री बी बी पंचभाई, श्री बी सी साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इसी तरह कार्यालय सिविल सर्जन से डॉ नीरज कुमार ओझा और श्रीमती जश्मी चंद्राकर, नालंदा परिसर से डॉ मंजुला जैन, कृषि विभाग से श्रीमती संध्या सिंह, श्री आकाश शर्मा, श्रीमती प्रियंका सैम्यूल और श्री निखिल नायक तथा

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से श्री शोभाराम देवांगन, श्री महेंद्र रायकवार, श्री दुर्गेश नारायण तथा जनपद पंचायत तिल्दा-नेवरा से श्री आनंद भारद्वाज, श्री रितेश तिवारी, श्री नागेश वर्मा, श्री अमित कसेेर, श्री विष्णु प्रसाद देवांगन, श्री सौरभ कुमार वर्मा, श्री हेमंत कुमार वर्मा और श्री शशिप्रकाश सिंह शामिल है। इसी तरह ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण से श्रीमती विनीता कोसरे,

नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा से श्री रोशन लाल साहू, स्वास्थ्य विभाग से श्री अशोक साहू और कु. हेमपुष्पा साहू, जिला पंचायत रायपुर से श्री हरिकृष्णा जोशी, श्री शिवेद सिंह सोलंकी, श्रीमती निवेदिता शुक्ला, श्री अनिल कुमार चंद्राकर, श्री एम कुजूर, श्री मनीश देवांगन, श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री घनश्याम वर्मा, श्री लखेश्वर तारक और श्री प्रीतम कामड़े, महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती रेखा मीणा, श्रीमती लता सिंग, श्रीमती अलका सक्सेना, श्रीमती असीमा बनर्जी, श्रीमती निर्मला खलखो, मालती साहू, योगिता साहू, श्रीमती ममता वर्मा, श्रीमती रुखमणी वर्मा, सावित्री वर्मा और सुमृत धीवर,

नगर पालिक निगम रायपुर से श्री संजय वर्मा, श्री गुलाब कर्ष, श्री आशीष श्रीवास्तव, श्री सोहन गुप्ता, सुश्री प्राची चौबे, श्री निर्मल तिग्गा, श्री अंकुर मिश्रा, श्री हिमांशु चंद्राकर, श्री पुंकेश साहू, श्री अंशुल शर्मा, सुश्री उषा सिन्दुर, श्री प्रमोद जाधव, श्री नरेंद्र नायक, श्री अमरनाथ साहू, श्री बलदाउ वर्मा, श्री हामिद खान, श्री विनोद महोबिया, श्री आदित्य हजारे, श्री निराकर सेन्द्रे, श्री सम्राट सोनी, श्री नारायण सेन्द्रे, सरिता सिन्हा और श्री गुलशन ताम्रकार शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.