राजनांदगांव : प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए
1 min readराजनांदगांव 16 अगस्त 2022 :खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने संस्था में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। प्राचार्य ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव में कार्यरत शिक्षक पीजीटी के 9 एवं टीजीटी के 13 कुल 22 शिक्षकों द्वारा कक्षा 6वीं से 12वीं तक के बच्चों को सीबीएसई पाठ्यक्रम अन्तर्गत अध्यापन का कार्य कराया जा रहा है। सभी शिक्षक वांछनीय योग्यता रखते है।
प्रभारी मंत्री ने शिक्षकों को समय-समय पर आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वार्षिक खेल कैलेण्डर तैयार किया गया है। जिसमें आयोजित होने वाले एकलव्य विद्यालयों के खेल प्रतियोगिता में बच्चों को शामिल कराया जाता है।
गत वर्ष संभाग स्तरीय एकलव्य विद्यालय के बच्चों की क्रीड़ा प्रतियोगिता राजनांदगांव में सम्पन्न कराई गई थी। परिसर में ट्यूबवेल से जल आपूर्ति की जा रही है तथा नगर निगम राजनांदगांव द्वारा प्रतिदिन टैंकर एवं टेप नल से जल आपूर्ति निरन्तर हो रही है।
प्रभारी मंत्री भगत ने स्वेच्छा अनुदान से 1 ट्यूबवेल अतिरिक्त खनन कर सिनटेक्स के माध्यम से जल आपूर्ति की व्यवस्था तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत पाइप लाईन बिछाकर एकलव्य परिसर में जल आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए।
साथ ही जिला नगर सेना से सुरक्षाकर्मी की पदस्थापना करने कहा गया। शाला में गणवेश हेतु आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर को मांग पत्र भेजा गया है।
गणवेश शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने संस्था में खेल मैदान को विकसित करने कहा गया। सहायक आयुक्त ने बताया कि बाउण्ड्रीवॉल निर्माण के लिए 20 लाख रूपए स्वीकृत किया गया है। जिसके लिए निविदा आमंत्रित किया जा चुका है।
बारिश के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। एकलव्य विद्यालय में उपलब्ध प्रोजेक्टर के माध्यम से जिले में संचालित नीट एवं आईआईटी, जेईई कोचिंग प्रारंभ करने कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया।
एकलव्य विद्यालय में लाइब्रेरी एवं कम्प्यूटर लैब संचालित है। संस्था में विभिन्न निर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, महापौर हेमा देशमुख, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, पदम कोठारी, कुलबीर छाबड़ा, कलेक्टर डोमन सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एसके वाहने एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।