स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ में खादी की रही अहम भूमिका
1 min readमुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने खादी वस्त्र धारण कर किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए बुनकरों ने तैयार किए खादी वस्त्र
रायपुर, 18 अगस्त 2022/छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर खादी की अहम भूमिका रही है। स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगाठ के उपलक्ष्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी. खादी तथा चरखे के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रीमंडल के सदस्यों ने खादी वस्त्र धारणकर ध्वजारोहण किया। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 के लिए विशेष तौर पर स्थानीय कत्तिनों व बुनकरों द्वारा हाथ से खादी वस्त्र तैयार किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप ‘खादी एक वस्त्र नहीं अपितु विचारधारा है’ इसी संकल्पना को आगे ले जाते हुए खादी के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने, खादी वस्त्रों के प्रचार-प्रसार और खादी के प्रति लोगों को जागरूक करने का उद्देश्य एक सराहनीय पहल है।
उल्लेखनीय है कि ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी जी के मार्गदर्शन एवं विशेष प्रयासों से खादी बोर्ड द्वारा खादी वस्त्रों से लगभग 40 हजार राष्ट्रध्वज तैयार किया गया। प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्रीमती रेखा शुक्ला ने बताया कि स्थानीय स्तर पर विभिन्न स्व-सहायता समूहों एवं खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तपोषित इकाईयों के माध्यम से राष्ट्रध्वज तैयार कर सम्पूर्ण प्रदेश में भेजा गया। उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से ऐसे प्रयासों से देश-विदेश में खादी को बढ़ावा मिलेगा। इससे अधिक से अधिक लोगों को खादी वस्त्र अपनाने के लिये भी प्रेरित करेगा, जिससे स्थानीय लोगों को अतिरिक्त रोजगार प्राप्त होगा।