इवनिंग वैक्सीनेशन ड्राइव: तीन दिन में ही 20 हजार से ज्यादा लोगों को लगाए गए बूस्टर डोज
1 min read1,30,282 लोगों को लगाया जा चुका है बूस्टर डोज, बूस्टर डोज की निःशुल्क सुविधा केवल 30 सितम्बर 2022 तक
कोरिया 20 अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में जिले में 18-59 वर्ग आयु के शत-प्रतिशत बूस्टर डोज के लक्ष्य प्राप्ति हेतु नवीन पहल करते हुए इवनिंग वैक्सीनेशन ड्राइव अर्थात संध्याकालीन कोविड टीकाकरण महा अभियान की शुरुवात की गई है।
16 अगस्त से शुरू हुए इस अभियान के तहत तीन दिनों में ही 20 हजार से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज लगाए गए हैं। कोरिया जिला एक आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र है और कृषि कार्यों पर निर्भर ग्रामीणों की व्यस्तता के कारण ये पहल की गई है। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण दल विभिन्न ग्राम पंचायत व वार्डाे में भ्रमण कर ग्रामीणों के समस्त कार्य होने पश्चात उनके घर-घर जा कर कोविड टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं।
इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन समस्त विकासखंड व शहरी क्षेत्र के 6 से 10 ग्राम पंचायत व वार्ड को अर्थात् प्रतिदिन 40-45 ग्राम पंचायत व वार्डाे को चिन्हांकित किया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 3-4 स्वास्थ्य दल अर्थात् 120 से 135 दल रोजाना टीकाकरण के लिए खेत – खलिहान, गली मोहल्ले व घर-घर जा कर कोविड टीकाकरण करने का कार्य कर रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार इसकी फील्ड मॉनिटरिंग व समीक्षा का कार्य किया जा रहा है। डीपीएम सुश्री रंजना पैकरा द्वारा भी मॉनिटरिंग व समस्त विकासखंडों में वैक्सीन उपलब्धता लोजिस्टिक सुनिश्चित की जा रही है। समस्त विकासखंडों में बीएमओ, बीपीएम व बीईई द्वारा समस्त कार्यों का संपादन किया जा रहा है। ग्रामों व वार्डों में टीकाकरण का कार्य, महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएचओ, स्टाफ नर्स द्वारा किया जा रहा है।
16 अगस्त से अब तक मात्र 3 दिन में 20,330 लोगो को बूस्टर डोज लगाया गया है। कोरिया जिले में इस महाअभियान के तहत मात्र 3 दिन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 ग्राम पंचायतों में 18 वर्ष से अधिक लोगो को शत-प्रतिशत बूस्टर डोज पूर्ण कर लिया गया है। इन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत मेरो, मुकुंदपुर, बेलकमार, कदरेवा, जरौंधा, कन्हारबहरा, जनकपुर, रामपुर, नवाटोला शामिल है।
कोरिया जिले में अब तक 5,02,796 लोगों को प्रथम डोज, 5,08,303 लोगों को द्वितीय डोज व बूस्टर डोज 1,30,282 लोगों को लगाया जा चुका है।