September 29, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

महंगाई चौपाल के माध्यम से महंगाई के खिलाफ़ आवाज़ उठा रहे है विधायक विकास उपाध्याय

1 min read

रायपुर।महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी पूरे देश मे “महंगाई चौपाल” का आयोजन कर रही है। इस कड़ी मे रायपुर पश्चिम विधानसभा के विभिन्न ब्लॉको मे विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व मे आज लोगों को महंगाई के विरोध में आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

आज महंगाई चौपाल का आयोजन पश्चिम विधानसभा के शहीद भगत सिंह ब्लॉक, नेताजी कन्हैयालाल बाजारी ब्लॉक, सरदार वल्लभ भाई पटेल ब्लॉक मे रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व मे किया गया, महंगाई के विरोध मे लोगो को प्रेरित करने वाले इस “महंगाई चौपाल” मे क्षेत्रीय विधायक के साथ सभी ब्लॉक् अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता व कार्यकर्तागण और विधानसभा के रहवासी उपस्थित थे।

महंगाई चौपाल कार्याक्रम मे आमजन के साथ साथ व्यापारियों ने सहभागिता की। व्यापारी वर्ग के लोगो ने कहा कि 60 सालो मे यह पहली बार है जब दाल, चावल, आटा, अनाज, दही और लस्सी समेत अन्य सामान जो पहले कर मुक्त होते थे उन पर टैक्स लगाया गया है। सभी व्यापारियो ने कहा कि वे भाजपा की मोदी सरकार के इस फैसले के खिलाफ हैं और इसे वापस लेने की मांग करते हैं, यह आम जनता और कारोबारियों के हित में नहीं है, यह कदम जन-विरोधी है।

विधायक विकास उपाध्याय ने रहवासियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि खाने की चीजों दूध 71%, नमक 41%, आटा 81%, सरसो 122%, दाले 60-65% और सब्जियों की कीमतो मे भी 35% तक की वृद्धि हुई और दूध, दही, चीनी, नमक, और यहाँ तक कि अनाज पर भी टैक्स लगा दिया गया है।
देश की महिलाओ को घर चलाने मे दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है अनाज से लेकर मासूम बच्चो के दूध तक मे टैक्स लगा देने वाली भाजपा की मोदी सरकार की विफल नीतियों के चलते आज देश के लोग महंगाई से बेहाल परेशान है।

महंगाई चौपाल कार्यक्रम में पेट्रोल 40%, डीजल 75% एवं एलपीजी 156% की लगातार वृद्धि पर भी विकास उपाध्याय द्वारा गहरी चिंता प्रकट की।

देश में दिनों दिन बढ़ती महंगाई का असर व्यापक रूप से पड़ा है। इससे कोई भी वर्ग अछूता नहीं रह गया है। दिहाड़ी मजदूर, नौकरी पेशा लोग और छोटे दुकानदार और उद्यमी बढ़ती महंगाई से त्रस्त हैं।

“महंगाई चौपाल” अभियान के तहत विधायक विकास उपाध्याय ने मोहबाबाज़ार पहुँचकर छोटे व्यापारियों से मुलाक़ात की, हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल जैसे दैनिक जीवन मे काम आने वाले सामानो की दुकानों मे बैठे व्यापारियों ने महंगाई को लेकर अपना दर्द बताया कि महंगाई बढ़ने से ग्राहकी भी घटी है प्रतिस्पर्धा के इस दौर मे दुकान का संचालन करना कठिन हो गया है।

इसके बाद विधायक कन्हैयालाल बाजारी वार्ड के पहाड़ी चौक पहुँचे जो कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बाजार है वहाँ अनाज व्यापारियों से महंगाई पर चर्चा की, अनाज व्यापारियों ने बताया कि महंगाई पर सरकारी नियंत्रण न होने के कारण दैनिक जरूरत की सामग्रियों की कीमतें तेजी से बढ़ रही है और इसी साथ ही बिना सोचे समझें लगाये जा रहे टैक्स से लगातार परेशानी उठानी पड़ रही है टैक्स को ही समझने के लिए दो या सीए को रखना पड़ रहा है।

रामनगर पहुंचने पर विधायक ने वहाँ के छोटे फुटकर व्यापारियों से चर्चा की उन्होंने बताया कि कच्चा सामान या थोक में सामग्री लाकर विक्रय करने वाले छोटे दुकानदारों को अब पहले की तरह लाभ नहीं हो रहा है। ऐसे में दुकानदारी करने में भी बड़ी मुश्किल हो रही है।थोक में भी सामान का रेट अधिक होता है ऐसे में ग्राहकों को अधिक कीमत में सामान देना पड़ता है। ग्राहक सालों से सामान खरीद रहे हैं। ग्राहक अचानक बढ़ी हुई कीमत देकर नोकझोंक करते हैं, ऐसे में दुकान का संचालन करना भी मुश्किल जान पड़ रहा है

भाजपा के राज मे एक तरफ जनता महंगाई से त्रस्त है तो दूसरी तरफ बेरोज़गारी का दंश झेलने को मजबूर है।
एक तरफ देश की जनता से भरपूर टैक्स वसूला जा रहा है और दूसरी तरफ गैस पर मिलने वाली सब्सिडी ख़त्म कर दी गई, सीनियर सिटीजन को ट्रैन मे मिलने वाली रियायतो को को भी ख़त्म कर दिया गया।

इनका इतिहास रहा है ये अंग्रेज़ों के पिट्ठू है अंग्रेज़ी शासनकाल और इनके शासन करने का तरीका काफ़ी हद तक मिलता जुलता है ये सिर्फ और सिर्फ देश की जनता को टैक्स लगाकर लूटने और अपना खज़ाना भरने का काम कर रहे है।

भाजपा ने चुनावी भाषाणों मे हर साल दो करोड़ लोगो को रोज़गार देने वादा किया था लेकिन मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से 14 करोड़ लोग पिछले कुछ वर्षों मे बेरोज़गार हुये और आज 20 से 24 साल के युवा बेरोज़गार बैठे है।

रोज़गार ना मिलने से देश के युवा हताश और निराश है, ये शर्म की बात है कि अवसर के अभाव मे पीएचडी होल्डर्स भी चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन भरने को मजबूर है।

और तो और बिना सोचे समझें की गई नोटबंदी और जल्दबाजी मे जीएसटी लागू करने के चलते 2,30,000 लघु उद्योग बंद हो गये और करोड़ों लोगो के रोज़गार ख़त्म हो गये, देश आज तक नोटबंदी और जीएसटी की मार से उबर तक नहीं पाया है।

विधायक विकास उपाध्याय से सभी लोगो से आग्रह किया कि महंगाई और बेरोज़गारी की समस्या को लेकर आवाज़ बुलंद करते रहे, कांग्रेस पार्टी सदैव आपके साथ खड़ी है।

उक्त कार्यक्रम में रायपुर पश्चिम के विभिन्न ब्लाकों के नेता एवं क्षेत्र के व्यापारियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिनके नाम शिव सिंह ठाकुर , दाऊलाल साहू ,सुनील बाजारी, कमला कांत शुक्ला, सुंदर लाल जोगी,संजीव विश्वकर्मा, अनिल बर्गे, प्रकाश माहेश्वरी, अन्नू साहू, वारेंद्र साहू, सोमेंद्र चटर्जी, रेणु मिश्रा

अशोक ठाकुर, शिव श्याम शुक्ला, रवि थॉमस, पम्मी चोपड़ा, अजय शर्मा, प्रकाश जगत, सोहन शर्मा, सौमित्र मिश्रा, सितेंद्र ठाकुर, प्रगति वाजपेयी, रंजीत बिंद्रा, योगेश दीक्षित,
गेंदलाल साहू देवकुमार साहू,मनीराम साहू,डॉ. भागवत साहू,सुनील चौहान,योगेश तिवारी,पप्पू ठाकुर,नट्टू भिनसर्रा,नामदेव ईश्वरी,संतोष साहू,भीम यादव,भागवत साहू,डॉ. रोहित साहू

रतनलाल जी गोयल, बसंत राठी, विणु जेठानी,किशन केडिया,पप्पू दुग्गड़, संजय दुग्गड़, नारायण दास, रविकांत,संजय अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.