विधायक देवेंद्र के तीन बड़े प्रोजेक्ट का आज सीएम करेंगे लोकार्पण
1 min readसर्व मांगलिक भवन,मदर्स मार्केट, सी मार्ट का होगा लोकार्पण
शाम को 6 बजे होगा कार्यक्रम, मंत्री डहरिया और अकबर भी आएंगे
भिलाई। भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव के तीन बड़े जनहितकारी प्रोजेक्ट का प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकार्पण करेंगे। 27 अगस्त शनिवार की शाम 6 बजे लोकार्पण कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। जिसके मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि मंत्री परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मोहम्मद अकबर होंगे।
लोकार्पण कार्यक्रम में पावर हाउस स्थित प्रदेश का सबसे बड़ा सी मार्ट, मदर्स मार्केट और करीब 3 करोड़ की लागत से बने गौरवपथ बैकुंठधाम में बने डॉ. भीमराव अम्बेडरकर सर्वसमाज मांगलिक भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा सेफ ड्रिंकिंग वाटर क्लीनिक का भी लोकार्पण किया जाएगा। यह सभी प्रोजेक्ट भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने जनता के हित और विकास केलिए बनाएं थे। जब वे महापौर थे तब उन्होंने भिलाईवासियों के लिए 2 एकड़ में 3 करोड़ की लागत से मांगलिक भवन बनाने की योजना बनाई थी। जो अब बन कर तैयार हो गया है। जिसे शनिवार को सीएम भूपेश बघेल शहरवासियों को समर्पित करेंगे। विधायक देवेंद्र यादव की पहल से सामान्य व गरीब वर्ग के लोगों को अपने बेटा- बेटी की शादी, सगाई व अन्य कार्यक्रम के लिए होटल व बड़े महंगे प्राइवेट शादी हॉल किराए में लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने आम नागरिकों के लिए एक भव्य सर्व सुविधा युक्त मांगलिक भवन का निर्माण कराया है। इससे लोगों का काफी लाभ होगा। यहां मैरिज हाल, ग्रीन रूम के साथ ही यहां एक बड़ा किचन भी बनाया गया है। साथ ही इस भवन में मेहमानों के ठहने के लिए 25 कमरे होंगे। जिसमें से 20 कमरे लेटबॉथ अटेच है। यहां के कमरों में एसी लगा हुआ है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक देवेंद्र यादव, विधायक वैशालीनगर विद्यारतन भसीन, मेयर नीरज पाल, क्रेडा सदस्य विजय साहू, सभापति गिरवरबंटी साहू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, लोककर्म प्रभारी एकांश बंछोर, एमआईसी सदस्य मीरा बंटी साहू, जोन अध्यक्ष जलंधर सिंह, भूपेंद्र यादव, पार्षद पीयूष मिश्रा, पार्षद एन शैलजा, आयुक्त लोकेश चंद्राकर आदि शामिल होंगे।
35000 महिलाओं को स्वरोजगार
विधायक देवेंद्र यादव ने शहर की माताओं और बहनों को आत्मनिर्भर बनानेे, उन्हें स्वरोजगार देने के लिए एक बड़ी योजना बनाई है। इसी के तहत पावर हाऊस में मदर्स मार्केट बनाया गया है। जो बन कर तैयार हो गया है,जिसका लोकार्पण सीएम भूपेश बघेल के हाथों किया जाएगा। यहां भिलाई की 35000 महिलाएं जो स्व सहायता समूह से जुड़ी है, उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। 21 दुकानों को लॉटरी के माध्यम से आबंटित करेंगे।
प्रदेश का सबसे बड़ा सी मार्ट
विधायक देवेंद्र यादव की पहल से ही पावर हाउस में मदर्स मार्केट के बाजू में ही प्रदेश का सबसे बड़ा सीमार्ट बनाया गया है। जहां महिलाओं द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों को एक बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए इसकी परिकल्पना की गई है। जिसके तहत एक बड़े बिग शॉपिंग मॉल की तरह इसे तैयार किया गया है। यहां छत्तीगसढ़ की पारंपरिक चीजे, वनोपज, औषधी आदि भी मिलेगी।
सपना होगा साकार
हमारी माताओं और बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमने मदर्स मार्केट बनाने का प्लान किया था। आज यह सपना साकार होने वाला है। साथ ही कैंप क्षेत्र के लोगों को आम सामान्य नागरिकों को अपने बेटा-बेटियों की शादी के लिए महंगे हॉल बुक करके की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सोंच के साथ ही हमने सर्व सुविधा युक्त मांगलिक भवन बनाया है।
देवेंद्र यादव,विधायक भिलाईनगर