December 24, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

विधायक विकास उपाध्याय ने रामनगर क्षेत्र में शहरी स्वास्थ केंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की नई बिल्डिंग की सौगात दी

1 min read

रायपुर। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि शहरी क्षेत्र के गरीब और निचली बस्ती में रहने वाले लोगों को बीमार होने पर जिला अस्पताल जाना पड़ता है। और वहाँ भीड़ की वजह से गरीब वर्ग के लोगों को मजबूरी वश अधिक पैसे में इलाज कराना पड़ता है और उन्हें शासन की बहुत सी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता।

रामनगर मे स्वास्थ्य केंद्र की पुरानी बिल्डिंग मे हर महीने लगभग 20-25 महिलाओ की डिलीवरी होती थी, जगह का भी अभाव हो रहा था, जिसके चलते जनता की बढ़ती ज़रूरतों को देखते हुए सोनिया गाँधी जनसम्पर्क यात्रा के दौरान विधायक विकास उपाध्याय ने नई बिल्डिंग का शुभारम्भ आज तीजा पर्व के मौके पर घर आई क्षेत्र की माताओ व बहनो के द्वारा कराया और उनके हाथो से अपनी मौजूदगी मे स्वास्थ्य केंद्र की चाबी जिला स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल को सौपी।

विधायक ने बताया कि जो जो सुविधाएं पुरानी बिल्डिंग मे उपलब्ध नहीं थी वो सब सुविधाओं को नई बिल्डिंग मे सरकार के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग शुरू होने के बाद क्षेत्र की अधिक से अधिक जनता को और खासकर ग़रीब, असहाय लोगो को बड़ा लाभ होगा।
आज अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को अपने क्षेत्र परिवार को समर्पित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का बहुत बहुत आभार जो कि लगातार हमारे प्रदेश मे स्वास्थ्य सुविधा को मज़बूती देने का काम कर रही है इस स्वास्थ्य केंद्र मे छत्तीसगढ़ सरकार की 17 योजनाओं का लाभ जनता को दिया जाता है।

सोनिया गाँधी जनसम्पर्क यात्रा के माध्यम से विधायक विकास उपाध्याय अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न वॉर्डों में निरंतर सघन दौरा कर वॉर्डों की समस्याओं से अवगत हो रहे है और उनका निराकरण करने निगम के अधिकारियों को आदेशित कर रहे है विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि आम जनता की छोटी छोटी समस्याओं को जानने और समझने मैं खुद उनके द्वार पहुँच रहा हु और उनकी समस्याओं का निराकरण भी त्वरित कर रहा हु

सोनिया गाँधी जनसम्पर्क यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जनता अपने विधायक से रूबरू हो और आसानी से अपनी समस्याओं को बता सके और उसका निराकरण करा सके रामनगर में स्वास्थ संबंधी बहुत सी समस्यायों के निराकरण हेतु आज इसी कड़ी में रामनगर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एंड वेलनेस सेंटर की नई बिल्डिंग का शुभारम्भ हुआ है जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को होगा और स्वास्थ्य सुविधा को मज़बूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.