भेंट-मुलाकात : लाल कुमार पटेल ने बताया कि गोधन न्याय योजना बहुत अच्छी है,मैं हर महीने 36 हजार का गोबर बेचता हूं
1 min readरायपुर, 1 सितम्बर 2022 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत के दौरान लाल कुमार पटेल ने बताया कि गोधन न्याय योजना बहुत अच्छी है, मैं हर महीने 36 हजार का गोबर बेचता हूं, इस पैसे से अच्छे से घर चल रहा है। भेंट-मुलाकात में अपनी बात रखते हुए मुलुराम ने बताया हाट-बाजार क्लीनिक योजना से सभी दवाइयां मुफ्त में मिल रही हैं, बहुत ही अच्छी योजना है।