December 24, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

बाबा श्री रामदेवपीर का जन्मोत्सव 5 सितंबर को हर्षोउल्लास से मनाने की तैयारी

रायपुर. बाबा श्री रामदेवपीर का जन्मोत्सव 5 सितंबर को हर्षोउल्लास से मनाने की तैयारी है. फाफाडीह चौक स्थित श्री रामदेवपीर मंदिर से प्रातः 9:00 बजे निकलने वाली भव्य शोभायात्रा स्टेशन रोड स्थित श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन तक पहुंचने के पश्चात 10:00 बजे स्थापन आरती, पूजन पश्चात धर्मानुष्ठान प्रारंभ होगा । निरंतर 45 वर्षो से लक्ष्मी रणछोड धर्मार्थ न्यास आयोजित इस भव्य समारोह मे लगभग पांच हजार भक्तो हेतू महाप्रसाद भोजन की व्यवस्था की जाती है ।

दोपहर महाप्रसाद पश्चात 4 बजे से युवा मंडल द्वारा रास गरबा का आयोजन होगा. शाम 6 बजे महिला मंडल, युवा महिला मंडल और युवा मंडल द्वारा संध्या आरती और रात 12 बजे महाआरती आयोजित है. रात्रि 9 बजे से श्री जयकिशन जोशी (बीकानेरी) का जम्मा जागरण के साथ भजनों का कार्यक्रम होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.