December 24, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

सफलता की कहानी,सौर सुजला योजना से भोमिन की बढ़ी आय

1 min read

सौर सुजला योजना से भोमिन की बढ़ी आय

किसानों के खेतों में छाई हरियाली

पिनकापार एवं नवागांव में 55 कृषकों के खेतों में सोलर पंप स्थापित

रायपुर, 05 सितम्बर 2022/अब सिंचाई हेतु सोलर पंप को पहचान की आवश्यकता नहीं है। किसानों की जागरूता के कारण अब कोई भी ग्राम सोलर पंप स्थापना से वंचित नहीं रहा है। सोलर पंप स्थापना से कृषकों के आय में दोगुना बढ़ोतरी होने के साथ कृषकों द्वारा लगातार सोलर पंप स्थापना हेतु मांग की जा रही है। क्रेडा द्वारा राजनांदगांव जिले में अब तक कुल 4 हजार 116 नग पंप स्थापित किये जा चुके है।
छुरिया विकासखण्ड के ग्राम पिनकापार एवं नवागांव में महिलाओं की जागरूकता के कारण 55 कृषकों के खेतों में सोलर पंप स्थापित हुआ है, जिसमें अधिकांश पंप ग्राम के नदी, नाला, किनारे स्थापित है जो कि सरफेस पंप हैं। ग्राम पिनकापार की श्रीमती भोमिन बाई कंवर ने कि उनके खेत में 5 एचपी क्षमता के सोलर पंप स्थापित है, जहां पर लगभग 8-10 एकड़ जमीन है। पहले सिंचाई का साधन नहीं होने के कारण मानसून पर निर्भर रहते थे तथा समय पर वर्षा नहीं होने के कारण फसल बर्बाद हो जाता था। सोलर पंप लगने के पहले कुल जमीन से लगभग आय 1 लाख 50 हजार रूपए होती थी। सोलर पंप लगने से उसी खेत में अब सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था होने से 5-6 लाख रूपये के धान का उत्पादन हो रहा है। धान की फसल कटने के बाद गेहूॅ, चना, सब्जी जैसे भाटा, गोभी, बरबट्टी, टमाटर का उत्पादन करते हैं जिसमें लगभग 40 से 50 हजार रूपये की अतिरिक्त आय होती है।
ग्राम पिनकापार की श्रीमति इंदबती यादव, श्री गीतालाल यादव, श्री चैनूराम कंवर, श्री सुकालू राम कंवर द्वारा बताया गया कि सिंचाई की व्यवस्था के अभाव के कारण खेत बंजर जैसे रहता था। सोलर पंप लगने के बाद अब प्रति एकड़ आय 30 से 40 हो रही है। अब सारा गांव खुश है क्यों कि गांव में लगभग 55 नग पंप लगे हैं एवं एक दूसरे से सिंचाई के लिए पानी ले कर कृषि कार्य कर रहे हैं।
ग्राम करमरी के श्री नेमसिंग साहू द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग से प्रेरणा ले कर नाला के किनारे में सोलर पंप लगाये। गांव में कुल 10 कृषकों के यहां सोलर पंप लगा है। 4 एकड़ जमीन में अब पानी की पूर्ति होने के बाद लगभग 10-11 एकड़ दूसरे कृषकों के जमीन में पानी सिंचाई कर सालाना 50-60 हजार रूपये का आय कर लेते हैं, जो खेत से उत्पादन होने वाले धान, चना, गेहूँ, सब्जी के अतिरिक्त है। कृषकों के साथ-साथ गौठान एवं चारागाहों में भी सोलर पंप स्थापित किये जा रहे हैं। कई ऐसे ग्राम हैं जहां पर 15-20 नग पंप स्थापित हैं। राज्य शासन द्वारा ‘सौर सुजला‘ योजना अंतर्गत स्थापित की जाने वाली सोलर पंप का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जाना है।
सोलर पंप के उपयोग से राज्य में कृषि उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ भू-जल के संरक्षण एवं संवर्धन तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायता मिल रही है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि सौर सुजला योजना से किसानों को बड़ी राहत मिली है और वे आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो रहे हैं। किसानों को विद्युत हेतु किसी भी प्रकार का बिजली बिल नहीं देना पड़ रहा है जिससे किसानों को अनावश्यक खर्चों से मुक्ति मिली है। सोलर पंप स्थापना से शासन के करोड़ों रूपए की बिजली की बचत हो रही है व जमीन के दोहन, कोयला की बचत एवं कोयले के जलने से उत्सर्जित होने वाले कॉर्बन डाईऑक्साईड व धुंए से मुक्ति मिल रही है। जिला अधिकारी क्रेडा श्री संकेत द्विवेदी ने बताया कि यह उन किसानों के लिये लाभदायी है, जिसके पास सिंचाई हेतु उचित व्यवस्था नहीं होती है या किसान के खेत तक विद्युत विस्तार लाईन का व्यय अत्यधिक होने के कारण वहन न करने की स्थिति में केवल मानसून पर ही निर्भर रहते हैं। वर्षा होने का इंतजार करते हैं। जिससे कृषक आर्थिक रूप से कमजोर हो जाते है। ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए छŸाीसगढ़ शासन की पहल एवं विŸाीय सहयोग से क्रेडा द्वारा सौर सुजला योजना के माध्यम से सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई पंप की स्थापना का कार्य किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.