एक शाम संगीतकार अनुव जैन के नाम
1 min readरायपुर 20 अप्रैल , एक शाम संगीतकार अनुव जैन के नाम रायपुर वासियों के लिये गीत संगीत की एक शानदार शाम देश के नवोदित कलाकार मध्य भारतीय गायक, गीतकार और संगीतकार अनुव जैन एवं उनकी टीम के द्वारा 24 अप्रैल को गौरव गार्डन वी आई पी रोड रायपुर में इबिजा ( I-Live ) एंटरटेनमेंट के द्वारा म्यूज़िकल कॉन्सर्ट आयोजित किया जा रहा हैं। अनुव जैन ने 2016 में सिंगल बारिशें के साथ अपने पेशेवर करियर से अपनी पहचान बनाई एवं अपने कैरियर शुरुआत की थी । इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों अंशुमान , चिन्मय , जयदेव ओर आंशिक भी परफॉर्म करेंगे । कार्यक्रम में बेवरेज पार्टनर सिम्बा एवं तिकीटिंग पार्टनर paytm insider ।। आयोजक (अमान रज़ा ) 9165999939